शादी का ख्वाब दिखा ठगी करने वाले "फर्जी मेट्रोमोनियल साइट" संचालक गिरफ्तार।

ग्वालियर में पुलिस ने शादी के नाम पर लोगों से ठगी करने वालों को पकड़ा है। इन लोगों ने एक कॉल सेंटर बनाया था। साथ ही फर्जी मेट्रोमोनियल साइट बना रखी थी। इस साइट पर आने वालों से बातचीत कर अच्छी लड़की या लड़कों से शादी कराने का झांसा देकर रुपए मांगते थे।

TLS :-ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सिटी सेंटर इलाके में संचालित एक फर्जी मेट्रोमोनियल कॉल सेंटर पकड़ा है जो कि भोले भाले लोगों को शादी कराने और रिश्ता दिखाने के नाम पर ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे पुलिस ने कॉल सेंटर संचालक और एक महिला मैनेजर को हिरासत में लिया है कार्रवाई के दौरान टीम को कॉल सेंटर से बड़ी मात्रा में मोबाइल कंप्यूटर और अविवाहित युवक युवतियों का डाटा मिला है।
  एसएसपी अमित सांगी ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ग्वालियर एडीजे के पास हिमाचल प्रदेश के रहने वाले एक फरियादी ने फोन करके सूचना दी थी ग्वालियर में संचालित शुभ मेट्रोमोनियल कॉल सेंटर द्वारा विवाह कराने का झांसा देकर उसके साथ ₹70000 की ठगी की है जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने सिटी सेंटर स्थित व्हाइट हाउस में इस कॉल सेंटर पर छापा मारा तो यहां करीबन 13 युवतियों और दो युवकों को कॉल सेंटर में काम करते हुए पाया पूछताछ में उन्होंने कॉल सेंटर संचालक और महिला मैनेजर की जानकारी थी जिसको क्राइम ब्रांच ने हिरासत में ले लिया है कॉल सेंटर संचालक छत्तीसगढ़ का रहने वाला है पुलिस जानकारी के अनुसार इनके पास मिली डाटा से पता चला है इनके द्वारा सैकड़ों लोगों को इस तरह ठगी का शिकार बनाया है हिमाचल प्रदेश के रहने वाले फरियादी की शिकायत पर छापा मारा गया लेकिन अब पुलिस पता लगा रही है कि आरोपियों द्वारा किन-किन लोगों से ठगी की गई खास बात यह है की ठगी के गोरखधंधे में ठगी की रकम कम होने के कारण फरियादियों द्वारा पुलिस को मामले की जानकारी नहीं दी जाती थी और जब हिमाचल प्रदेश की एक युवक से ₹70000 की ठगी हुई तब मामला पुलिस के पास पहुंचा पुलिस द्वारा पकड़े गए कॉल सेंटर संचालक और महिला मैनेजर से फिलहाल पूछताछ की जा रही है।
#fraud #Farjee #fraudmarriagecallcenter #marriagebeuro