ग्वालियर का सबसे बड़ा गोवर्धन पर्वत 108 टन गाय के गोबर से बनाया गया था।
लालटिपारा गौशाला में विधि-विधान से गोवर्धन पर्वत की पूजा की गई
ग्वालियर में मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा गोवर्धन पर्वत का निर्माण किया गया इस गोवर्धन पर्वत का निर्माण 108 टन गायों के गोबर से किया गया, लालटिपारा गौशाला में गोवर्धन पर्वत का विधि विधान से पूजन किया गया इसके साथ ही और भोग प्रसादी का आनंद भी श्रद्धालुओं ने लिया, गौशाला के महंत ने भगवान श्री कृष्णा की पूजा अर्चना के बाद लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव विधानसभा चुनावों के लिए एक अनोखा संदेश दिया, मंहत ने कहा कि लोग पूजा अर्चना के साथ अपने अहंकार को भी यहां पर समर्पित करके जाएं साथ ही गौ रक्षा के साथ प्रकृति संरक्षण का संकल्प लें जिस प्रकार से गौदान का महत्व है इसी प्रकार से मतदान का भी महत्व है राष्ट्र को विकास के पद पर ले जाने वाले व्यक्ति को अपना वोट दें राष्ट्र की रक्षा और विकास में सहयोगी बनें।
बाइट-: ऋषि महाराज (महंत लाल टिपारा गौशाला, ग्वालियर)