80 हजार के इनामी डकैत बैजू के चंगुल से एमपी पूलिस ने राजस्थान के चरवाहे को छुड़ाया

अब पुलिस के चंगुल में डकैत बैजू गुर्जर, गिरोह को पकड़ने जंगल में सर्चिंग जारी

80 हजार के इनामी डकैत बैजू के चंगुल से एमपी पूलिस ने राजस्थान के चरवाहे को छुड़ाया

मध्यप्रदेश की पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 80 हजार के इनामी डकैत बैजू गुर्जर को पकड़ लिया है। आईजी ग्वालियर रेंज अविनाश शर्मा ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इनामी पकड़ने की पुष्टि की है। पुलिस ने आधिकारिक रूप से डकैत का नाम उजागर नहीं किया है। पुलिस ने बैजू द्वारा अपहरण किए गए राजस्थान के चरवाहे को भी मुक्त करा लिया है। बैजू गुर्जर गैंग ने मंगलवार को शिवपुरी के जंगलों से चरवाहे का अपहरण कर लिया था। उसने 10 लाख रुपए की फिरौती भी मांगी थी। शिवपुरी पुलिस ने मामले में 12 घंटे में डकैत को पकड़ने में कामयाबी पाई है। पुलिस के मुताबिक टीला सुनाज के जंगल में तड़के 4 बजे डकैत गिरोह को पुलिस ने घेर लिया। पहले तो गिरोह ने फायरिंग की। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, गिरोह भागने लगा। अपहरण किए गए चरवाहे को छोड़कर गैंग के सदस्य भाग गए। पुलिस ने निगरानी में लेकर घेराबंदी की, जिससे बैजू गुर्जर पुलिस के हाथ लग गया।