स्वास्थ्य मंत्री व उनके सहयोगियों के यहां छापा, भारी मात्रा में गोल्ड, कैश मिला

कल 7 ठिकानों पर छापेमारी हुई थी, जिसमें प्रकाश ज्वैलर के यहां 2.23 करोड़ कैश मिला है, वैभव जैन के यहां 41.5 लाख कैश और 133 सोने के सिक्के मिले हैं। वहीं जीएस मथारू के यहां 20 लाख रुपए कैश मिला है।

स्वास्थ्य मंत्री व उनके सहयोगियों के यहां छापा, भारी मात्रा में गोल्ड, कैश मिला

7 जून 22। दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन और उनके सहयोगियों के यहां ईडी की छापेमारी में बड़ी मात्रा में गोल्ड और कैश बरामद किया गया है। कल 7 ठिकानों पर छापेमारी हुई थी, जिसमें प्रकाश ज्वैलर के यहां 2.23 करोड़ कैश मिला है, वैभव जैन के यहां 41.5 लाख कैश और 133 सोने के सिक्के मिले हैं। वहीं जीएस मथारू के यहां 20 लाख रुपए कैश मिला है।

उधर ईडी ने जारी विज्ञप्ति में बताया है कि प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और उनके सहयोगी के परिसरों में 6 जून को की गई। छापेमारी के दौरान गुप्त किए जाने वाले अस्पष्ट स्रोतों से PMLA के तहत 2.82 करोड़ रुपए नकद और 1.80 किलोग्राम वजन वाले 133 सोने के सिक्के जब्त किए गए। आगे की जांच जारी है।