झूठ पर झूठ: एडीजी ने कहा- हाथरस में पुलिस ने जबरन नहीं किया अंत्येष्टि, खराब हो रहा था शव
अंतिम संस्कार के वक्त पीड़िता के परिवारवाले भी थे मौजूद
उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा है कि हाथरस गैंगरेप पीड़िता के शव का अंतिम संस्कार पुलिस ने जबरन नहीं किया है. आजतक के साथ विशेष बातचीत में प्रशांत कुमार ने कहा कि परिवारवालों की सहमति के बाद ही शव का अंतिम संस्कार किया गया था. उन्होंने कहा कि देर होने से शव खराब भी हो रहा था. अंतिम संस्कार के वक्त पीड़िता के परिवारवाले भी मौजूद थे. एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि अगर शव का अंतिम संस्कार करने में किसी तरह की जोर-जबर्दस्ती की गई है तो इस मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी की टीम जांच करेगी.