दिग्विजय ने कहा- ईवीएम की चिप हो सकती है हैक, शिवराज का पलटवार- हार की भूमिका बनाने लगी कांग्रेस

मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव जारी

दिग्विजय ने कहा- ईवीएम की चिप हो सकती है हैक, शिवराज का पलटवार- हार की भूमिका बनाने लगी कांग्रेस

मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर जारी उपचुनावों के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आमने-सामने आ गए हैं। दिग्विजय सिंह ने ईवीएम को लेकर भाजपा पर फिर से निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ईवीएम में चिप होती है और वह हैक हो सकती है। इस पर शिवराज ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ईवीएम पर सवाल खड़े करने का बहाना लेकर पहले से हार की भूमिका बनाने लगी है। यही ईवीएम 2018 के चुनावों में थी, जिसमें कांग्रेस को 114 सीट मिलीं, तब ईवीएम ठीक थी। दिग्विजय सिंह ने कहा कि जनता चुनाव लड़ रही है, जब जनता चुनाव लड़ती है, तो पूरा शासन और प्रशासन कितनी भी कोशिश कर ले, ज्यादा प्रभाव पड़ने वाला नहीं। जैसा कि हमने आगाह कर दिया था कि जनता इन्हें हराना चाहती है। ये केवल प्रशासन के जरिए चुनाव जीतना चाहते हैं। कई जगह से शिकायत आ रही है कि गरीबों को वोट नहीं डालने दिया जा रहा है। उनकी मतदाता पर्ची बीएलओ से छुड़ाकर भाजपा के लोगों ने अपने पास रख ली हैं।