दिवाली बाद तय होंगे बिहार के सीएमः नीतीश ने कहा- 15 नवंबर को एनडीए की बैठक होगी

सभी घटक दल आपस में बातचीत करेंग, उसके बाद विधानमंडल दल की बैठक होगी

दिवाली बाद तय होंगे बिहार के सीएमः नीतीश ने कहा-  15 नवंबर को एनडीए की बैठक होगी

नीतीश कुमार ने बताया कि विधायक दल का नेता चुनने के लिए 15 नवंबर को 12.30 बजे फिर से एनडीए की बैठक होगी। आज की मीटिंग में जेडीयू की तरफ से नीतीश कुमार, विजय चैधरी, विजेंद्र यादव और अशोक चैधरी ने हिस्सा लिया। भाजपा की तरफ से सुशील मोदी, नित्यानंद राय, संजय जायसवाल और हम पार्टी के जीतनराम मांझी शामिल हुए। वीआईपी् की तरफ से मुकेश साहनी पहुंचे। गुरुवार शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि जनता मालिक है, अभी फाइनल नहीं हुआ है। सभी घटक दल आपस में बातचीत करेंगे। विधानमंडल दल की बैठक उसके बाद होगी। बातचीत के बाद ही तय होगा कि कैसे क्या करना है। मुख्यमंत्री को लेकर फैसला छक्। की बैठक में होगा। हमारा अभियान पूरे एनडीए के लिए था, लेकिन कैंडिडेट नहीं होने के बावजूद सिर्फ हमारी ही सीटों पर ढूंढ़.ढूंढ़कर उम्मीदवार खड़े कर नुकसान पहुंचाया गया।

सरकार के गठन के सभी स्तर पर होगी चर्चा
एनडीए की बैठक में सरकार बनाने के सभी स्तर पर बात होगी। इस बार जेडीयू से ज्यादा सीटें लाकर भाजपा बड़े भाई की भूमिका में है. इसलिए सरकार में भाजपा के कितने मंत्री होंगे इस पर सहमति बनाने की कोशिश होगी। बैठक में इस पर भी चर्चा होगी कि हम और वीआईपी पार्टी के कितने मंत्री होंगे, सरकार में उनकी कितनी भूमिका होगी।

नीतीश मुख्यमंत्री, सुशील मोदी डिप्टी सीएम एवं स्पीकर जदयू के ही होंगे
सरकार बनाने को लेकर एक तरफ एनडीए की बैठक हुई तो दूसरी तरफ महागठबंधन में भी इस पर मंथन चल रहा है। महागठबंधन के टॉप नेताओं की नजर भी छोटे दलों की ओर है, खासकर हम, वीआईपी् तथा एआईएमआईएम की तरफ से 5 विधायक जीते हैं। बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर हुए चुनाव में एनडीए ने 125 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया है। विपक्षी महागठबंधन को 110 सीटें मिली हैं। भाजपा को 74, जदयू को 43, राजद को 75, कांग्रेस को 19 सीटें मिलीं। भाकपा माले को 12 और अन्‍य के खाते में 8 सीटें गईं।