दीपावली एक्सक्लूसिवः ग्वालियर में आकार ले रही वनवासी श्रीराम की प्रतिमा, 1.11 करोड़ है लागत

दीपावली एक्सक्लूसिवः ग्वालियर में आकार ले रही वनवासी श्रीराम की प्रतिमा,  1.11 करोड़ है लागत
वनवासी श्रीराम प्रतिमा का मॉडल।
दीपावली एक्सक्लूसिवः ग्वालियर में आकार ले रही वनवासी श्रीराम की प्रतिमा,  1.11 करोड़ है लागत
दीपावली एक्सक्लूसिवः ग्वालियर में आकार ले रही वनवासी श्रीराम की प्रतिमा,  1.11 करोड़ है लागत
दीपावली एक्सक्लूसिवः ग्वालियर में आकार ले रही वनवासी श्रीराम की प्रतिमा,  1.11 करोड़ है लागत
दीपावली एक्सक्लूसिवः ग्वालियर में आकार ले रही वनवासी श्रीराम की प्रतिमा,  1.11 करोड़ है लागत
दीपावली एक्सक्लूसिवः ग्वालियर में आकार ले रही वनवासी श्रीराम की प्रतिमा,  1.11 करोड़ है लागत

हम जानते हैं कि दीपावली का त्यौहार भगवान श्रीराम के लंका विजय करके 14 साल का वनवास काटकर अयोध्या वापस लौटने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इस दौरान अयोध्यावासियों ने उनका घर-घर दीप जलाकर स्वागत किया था। अयोध्या वापस लौटते समय भगवान श्रीराम वनवासी रूप में थे एवं उनके चेहरे पर जो भाव एवं तेज था, उनके उसी रूप एवं हाव-भाव दर्शाती आदमकद प्रतिमा ग्वालियर में मूर्त रूप ले रही है।
इस प्रतिमा को तैयार कर रहे हैं ग्वालियर के प्रख्यात मूर्तिकार प्रभात राय। मोतीझील स्थित अपने स्टूडियो में इस प्रतिमा को मूर्त रूप देने में लगे मूर्तिकार प्रभात राय ने 'द लीड स्टोरी' को बताया कि यह प्रतिमा 106 फीट ऊंची बनेगी एवं इसकी लागत एक करोड़ 11 लाख रुपए आएगी। मध्य प्रदेश सरकार के पंचायत मंत्री महेंद्र सिसोदिया के कहने पर वह यह प्रतिमा तैयार कर रहे हैं, जिसे बनाने में करीब दो माह का समय लगेगा। इसके बाद यह प्रतिमा तैयार हो जाने के पश्चात गुना जिले में स्थापित की जाएगी। यह प्रतिमा श्रीराम की सामान्य प्रतिमाओं से कुछ अलग होगी, जिसमें श्रीराम को वनवासी रूप में दिखाया गया है।