क्या ठाना है? व्यापम घोटाले के व्हिसिल ब्लोअर ने जो जिम में बहा रहें हैं पसीना
जो भी समाज में गलत करेगा मैं उसका विरोध करता रहूंगा अफसर जिन की मिलीभगत से सरकारी जमीनों पर कब्जे हो गए हैं ऐसे अफसरों का चिट्ठा ...........................
ग्वालियर : मध्य प्रदेश के व्यापम घोटाले को उजागर करने वाली आरटीआई एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी ने ऐसा क्या ठाना है कि अचानक चेतकपुरी स्थित पंपिंग आयरन जिम जाने लगे ? यह सवाल जब The lead story ने उनसे किया तो वह बोले कि समाज के लिए लड़ना है तो स्वयं का स्वस्थ होना बहुत जरूरी है। इस कारण मैंने जिम ज्वाइन की हैं। जो भी समाज में गलत करेगा मैं उसका विरोध करता रहूंगा। उसके लिए शरीर और दिमाग का स्वस्थ होना जरूरी है। जिसके लिए शारीरिक व्यायाम आवश्यक हैं। वह बताते है कि आगे ऐसे भू माफियाओं और सरकारी अफसरों की पोल खोलेंगे जिन की मिलीभगत से सरकारी जमीनों पर कब्जे हो गए हैं ऐसे अफसरों का चिट्ठा आगे उजागर किया जाएगा।