साढ़े पांच लाख की लागत से तैयार चंबल का पहला पॉप सॉन्ग हुआ रिलीज

साढ़े पांच लाख की लागत से तैयार चंबल का पहला पॉप सॉन्ग हुआ रिलीज

शहर के आशुतोष ऋषि ने चंबल अंचल की पृष्ठभूमि पर आधारित एलबम बैक टू रूट्स का पहला रीजनल पॉप सॉन्ग ‘सूरमे चंबल के’ तैयार किया है। यह सॉन्ग गुरुवार को यूट्यूब पर रिलीज हुआ। भिंड और ग्वालियर में शूट हुए इस गाने को तैयार करने में साढ़े पांच लाख रुपए से अधिक का खर्चा भी किया गया है। इस गाने के बारे में आशुतोष ऋषि ने बताया कि यह सॉन्ग चंबल के लोगों के एटीट्यूड को दर्शाता है। इसके अलावा देश के अन्य कई हिस्सों जैसे पंजाब, बिहार, गुजरात, उत्तर प्रदेश में रीजनल म्यूजिक इंडस्ट्री चल रही हैं। इसी तरह से चंबल में भी रीजनल इंडस्ट्री तैयार करना मेरा उद्देश्य है। इसी को ध्यान में रखकर मैंने म्यूजिक एलबम तैयार किया है और जल्द ही इसके अन्य गाने भी रिलीज किए जाएंगे।


पूरा वीडियो देखने क लिए यहाँ क्लिक करें: https://www.youtube.com/watch?v=tfmD8GXDCJk&ab_channel=AshutoshRishi