सोशल मीडिया पर मीम वॉरः इस उपचुनाव ने नैतिकता के सारे पैमानों की कर दी हत्या, एक-दूसरे का चरित्र हनन करने पर तुले प्रत्याशी

सोशल मीडिया पर मीम वॉरः इस उपचुनाव ने नैतिकता के सारे पैमानों की कर दी हत्या, एक-दूसरे का चरित्र हनन करने पर तुले प्रत्याशी

इस बार 28 सीटों के लिए होने जा रहे उपचुनाव में भाजपा-कांग्रेस दोनों ही दलों के नेताओं ने नैतिकता के सारे पैमानों की हत्या कर दी है। पहली बात तो व्यक्तिगत लाभ-हानि के लिए नेताओं ने बड़े पैमाने पर दल-बदल कर चुनावी शुचिता को ही दांव पर लगा दिया। अब चुनाव जीतने के लिए नेता एक-दूसरे का चरित्र हनन करने तक से पीछे नहीं हट रहे हैं। ताजा मामला ग्वालियर पूर्व विधानसभा से दोनों ही पार्टियों से खड़े हुए नेताओं का है।

पार्टियां बदल देने के बाद मुन्नालाल गोयल इस बार भाजपा के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे हैं। इसी तरह डॉ. सतीश सिंह सिकरवार भाजपा का दामन छोड़कर इस बार कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं। चुनाव जीतने के लिए आईटी सेल और दूसरी सोशल मीडिया कंपनियों की मदद लेकर कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सतीश सिकरवार की छवि बिगाड़ने के लिए सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मीम बनाकर प्रसारित किए जा रहे हैं। इसके लिए फेसबुक पर arey bhaisaab पेज का सहारा लिया जा रहा था। हालांकि शिकायतें होने के बाद इसे बंद कर दिया गया। इस मामले में डॉ. सतीश सिकरवार कहते हैं कि उन्होंने क्षेत्र के गरीब-भाई बहनों के लिए जितना काम किया है, उसके बाद उनको इन हरकतों से कोई फर्क नहीं पड़ता है। सभी को पता है कि अवैध वसूली का काम यहां कौन कर रहा था। डॉ. सतीश सिकरवार का कहना है कि मुन्नालाल गोयल और उनके आईटी सेल को उन्हें लेकर जो भी गलत हरकते करनी हैं, वे करें। मैं उनके स्तर पर नहीं गिरूंगा।

लश्कर के व्यापारी भी सोशल मीडिया पर उगल रहे आग
चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व संयुक्त अध्यक्ष यश गोयल ने तो अपने विभिन्न सोशल मीडिया अकाउंट से भाजपा प्रत्याशी मुन्नालाल गोयल को ब्लैकमेलर तक बताया है। वहीं चेंबर के संयुक्त सचिव बृजेश गोयल ने भी मुन्नालाल गोयल पर टिप्पणी की है कि जो अपनी मूल पार्टी के न हो सके, वे जनता के और समाज के क्या होंगे। दाल बाजार के व्यापारियों में भी मुन्नालाल गोयल के कामकाज के तरीकों को लेकर बहुत नाराजगी है, जिसे वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जाहिर भी कर रहे हैं। इस तरह के स्क्रीन शॉट्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।