मौसम : दिन में धूप खिल रही, रात में ठिठुरा रही सर्दी

सबसे सर्द रहा पचमढ़ी, दो दिन बाद मिल सकती है सर्दी से राहत

मौसम : दिन में धूप खिल रही, रात में ठिठुरा रही सर्दी

ग्वालियर। सर्दी रात में अपने तीखे तेवर दिखा रही है। दिन में जहां तेज धूप लोगों को राहत दे रही है वहीं रात में सर्द हवा लोगों को सर्दी का अहसास करा रही है। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तरप्रदेश  के उपर सक्रिय चक्रवाती घेरे के कारण उत्तरी हवा अंचल की ओर आने से सर्दी बढ़ी है। 6 फरवरी से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, इससे सर्दी से राहत मिलेगी और तापमान बढ़ना शुरू हो जाएगा। वहीं प्रदेश में सबसे ज्यादा सर्द शहर पचमढ़ी रहा। यहां न्यूनतम तापमान ढाई डिग्री सेल्सियस रहा जबकि ग्वालियर में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रहा।  शनिवार को भी सुबह हलका कोहरा छाया रहा। शहर में दिन में अच्छी धूप खिली लेकिन साथ ही सर्द हवा भी चली। इस कारण लोगों को सर्दी का अहसास हुआ।