व्यपारी मोहन समाधिया के बेटे को रेप में फंसाने के लिए महिला को ब्लैकमेल करने वाली गैंग पर मामला दर्ज
आरोपियों में टीआई, 3 डॉक्टर , एक व्यापारी, एक महिला शामिल
आरोपी महिला पहले भी व्यापारी पिता पर बलात्कार का मामला दर्ज करा चुकी है
ग्वालियर. शहर के जाने माने ऑटोमाबाइल व्यवसाई को बलात्कार के झूठे मामले में फंसाने का षडयंत्र करने के लिए एक महिला को उसकी अश्लील फ़ोटो वाइरल करने की धमकी देने के मामले में टीआई सहित 3 डॉक्टरों, एक व्यापारी और एक महिला पर विश्विद्यालय थाने में मामला दर्ज किया गया है।। 6 लोगों ने मिलकर एक महिला को ब्लैकमेल कर उससे कहा गया कि वह व्यापारी के खिलाफ रेप का झूठा मामला दर्ज कराये वर्ना हम तुम्हारा अश्लील फोटो वायरल कर देंगे। भयभीत महिला पुलिस-डॉक्टरों की इस गैंग के खिलाफ ही गुना थाने पर एफआईआर कराने पहुंच गयी। पुलिस ने शून्य पर सिटी कोतवाली गुना में कायमी कर मामला ग्वालियर स्थानांतरित कर दिया । जहाँ विश्विद्यालय पुलिस ने आरोपी टीआई , 3 डॉक्टर्स, एक व्यापारी और एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटना 6 दिसम्बर की है। पूरा मामला ये है कि
गुना के नयापुरा निवासी 26 वर्षीय महिला ने आवेदन के माध्यम से शिकायत की थी कि 4 दिसम्बर को उसके पास एक महिला का कॉल आया कि वो व्यापारी मोहनकान्त समाधिया के बेटे कुलदीप समाधिया जो गुना में ऑटोमाबाइल शोरूम संचालक है पर फर्जी दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज करा दे वर्ना तुम्हारे अश्लील फोटो वायरल कर बदनाम कर देंगे। इस धमकी से वह डर गयीऔऱ 6 दिसम्बर को महिला के बुलाने पर उसके ग्वालियर के सिटीसेंटर इलाके में स्थित फ्लैट पर पहुंची जहां पहले से टीआई सुनील शर्मा, डॉ. बीके सूरी, डॉ. गौरव भटनागर, डॉ. गौरव गुप्ता और कारोबारी गुरूदयाल कुकरेजा बैठे हुए थे। टीआई सुनील शर्मा ने मुझे धमकाया कि तू ऑटोमोबाइल व्यवसाई पर दुष्कर्म का झूठी एफआईआर करा दे और बलात्कार सिद्ध करने के लिये डॉ. गौरव गुप्ता, से शारीरिक संबंध बना ले। इससे मेडीकल रिपोर्ट में भी रेप आ जायेगा। जब मना किया तो टीआई ने मोबाइल में मेरे अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी।
युवती ने मामले की शिकायत पहले गुना कोतवाली में की थी क्योंकि वह वहीं की रहने वाली है । इसके बाद गुना पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद केस डायरी जांच के लिये थाना विश्वविद्यालय पुलिस को भेजी। क्योंकि धमकाने का स्थान सिटीसेंटर का है। गुरूवार की शाम को थाना विश्वविद्यालय में केस डायरी आने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 506, 509, 34 एवं आईटी एक्ट की 67, 67ए और 66ई के तहत एफआईआर दर्ज कर ली।आरोपियों में शामिल जिस महिला का नाम सामने आया है वह महिला कुछ समय पूर्व ही कुलदीप समाधिया के पिता मोहनकान्त जो कि शहर के बड़े आटोमोबाइल व्यापारी हैं पर दुष्कर्म का मामला दर्ज करा चुकी है। यह मामला काफी चर्चा में रहा था। ऐसे में यह कयास लगाया जा रहा है कि यह 6 लोगों की गैंग इस तरह की घटनायें पहले भी कर चुकी होंगी। ऐसे में पुरान मामले शहर में फिर से सुर्खियां बन गये है।