वीआईएसएम परिसर में गणतन्त्र दिवस उल्लासपूर्वक मनाया गया
चेयरमैन डॉ. सुनील राठौर ने कहा- सभी को मिलकर नए उन्नत भारत की संकल्पना पर कार्य करना चाहिए
कोरोना से बचाव हेतु विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए आज वीआईएसएम ग्रुप ऑफ स्टडीज, ग्वालियर में केवल चुनिन्दा कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ बेहद सादगीपूर्ण परन्तु उल्लासपूर्वक गणतन्त्र दिवस मनाया गया। संस्थान की चेयरपर्सन सरोज राठौर ने ध्वजारोहण कर समस्त स्टाफ को शुभकामनाएं दीं। इसके बाद राष्ट्रपिता गांधीजी के चित्र पर माल्यार्पण कर वीआईएसएम समूह के चेयरमैन डॉ. सुनील राठौर ने अपने वक्तव्य में उपस्थित श्रोताओं को राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि हमारा देश अनेकता में एकता का परिचायक है और सभी को मिलकर नए उन्नत भारत की संकल्पना पर कार्य करना चाहिए। केवल सीमा पर गोली खाना ही देशभक्ति नहीं कहलाती, अपितु राष्ट्र निर्माण में अपना अपना दायित्व, लगन व निष्ठा से पूर्ण करना भी देशभक्ति होती है। स्वतंत्रता के पूर्व समय का उल्लेख करते हुए कहा कि आजादी के दीवानों के कारण जो स्वतंत्रता हमें प्राप्त हुई है, उसका दुरुपयोग कभी नहीं करना चाहिए। अंत में आपने ध्वजारोहण की महत्ता प्रतिपादित करते हुए गणतंत्र दिवस के मूल्यों का समावलोकन कर सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दीं। गणतंत्र दिवस समारोह में सरोज राठौर (चेयरपर्सन), डॉ. प्रज्ञा सिंह (समूह निदेशक), चिकित्सा अधीक्षक -व्वीआईएसएम, नर्सिंग प्राचार्य, फार्मा प्राचार्य सहित समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
देशभक्ति पर आधारित हिंदी फिल्मी गानों की ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ
इसके पश्चात देशभक्ति पर आधारित हिंदी फिल्मी गानों की ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग सवा सौ प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में हैदराबाद की प्रसिद्ध गायिका श्वेता शाह बतौर निर्णायक रहीं, जिन्होंने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए संगीत की बारीकियों से अवगत कराया। इस प्रतियोगिता में महिला वर्ग में प्रथम स्थान ग्वालियर की अश्विनी तैलंग, द्वितीय स्थान सतना की वेदिका मिश्रा और तृतीय स्थान बैंगलोर की इलीशा भावे ने प्राप्त किया। वहीं पुरुष वर्ग में ग्वालियर के योगेश कदम ने प्रथम स्थान, अभिषेक मिलन ने द्वितीय स्थान और मेहगांव के विष्णु शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।