आत्म निर्भर योजना के तहत स्मार्ट सिटी के साथ मिलकर शहर के प्रतिभावान युवा उद्यमी शहर विकास के लिए देंगे सुझाव
ग्वालियर स्मार्ट सिटी और ड्रीम हैचर इंक्युबेशन सेंटर के तत्वाधान में टेक प्रतियोगिता का शुभारम्भ
कार्यक्रम की शुरुआत में ग्वालियर स्मार्ट सिटी की सीईओ जयति सिंह ने इस टेक चैलेंज के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की। श्रीमती सिंह ने बताया कि ग्वालियर स्मार्ट सिटी के अंतर्गत इंक्युबेशन “ड्रीम हैचर” परियोजना शहर में युवा एवं प्रतिभावान उद्यमियों को प्रोत्साहित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अपना रही है, जिससे युवा अपने खुद के आइडियाज को धरातल पर उतार सकें और अपने कैरियर का स्टार्टअप कर सकें। युवाओं के इस सपने को साकार करने में ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा हरसंभव मदद की जा रही है। श्रीमती सिंह ने बताया कि इस चैलेंज का उद्देश्य आईटी क्षेत्र से जुड़े लोगों को सूचना प्रौद्योगिकी की मदद से शहर में जनसमस्यों को सुधारने हेतु आवश्यक सुझाव प्राप्त करना है।
प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र में लगभग 50 प्रतिभागियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। इस प्रतियोगिता में रजिस्ट्रेशन कराने वाले सभी प्रतिभागी 6 दिसंबर 2020 तक अपना आइडिया ऑनलाइन वेबसाइट पर दे सकेंगे। प्रतियोगिता में चुने गये पहले दस प्रतिभागियों को 15 दिवस में अपने आइडिया स्मार्ट सिटी अधिकारियों के सामने प्रस्तुत करने का मौका दिया जाएगा। इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले युवा उद्यमियों को 2 लाख रुपए तक के पुरुस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। कुल 6 प्रतिभागियों को ये पुरुस्कार दिए जाएंगे। इसमें पहला पुरुस्कार 50000, दूसरा 30000 और तीसरा 20000 का होगा। प्रत्येक श्रेणियों में दो-दो सुझावों को यह पुरुस्कार प्रदान किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में स्मार्ट सिटी अधिकारियों व उद्यमिता जगत में पहचान बना चुके व्यक्तियों द्वारा स्टार्टअप के बारे में परिचर्चा की गई और युवा उद्यमियों की जिज्ञासाओं का भी समाधान किया गया। कार्यक्रम में प्रेस्टिज काँलेज से प्रिंसिपल डाँ. नविता नत्थानी, जीवाजी विश्वविद्यालय से प्रो. वीआरएस गुर्जर, आईएचएम के प्रिंसिपल डॉ. एमके दास, एमआईटीएस कॉलेज से प्रो. सीएस मालवीय, वर्चयुलेटी संस्थान के सीईओ अक्षत अग्रवाल विशेष रुप से उपस्थित थे।