सिसोदिया को CBI का समन, कल 11 बजे होगी पूछताछ, गिरफ्तारी संभव
16 अक्टूबर 22। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। शराब घोटाला मामले में आज रविवार को सीबीआई ने उन्हें समन जारी किया है। टीम ने उन्हें पूछताछ के लिए कल यानि सोमवार को सुबह 11 बजे ऑफिस बुलाया है। वहीं, आप ने कहा है कि सिसोदिया को गिरफ्तार किया जा सकता है। जांच एजेंसियों ने अब तक इस केस में तीन आरोपियों विजय नायर, समीर महेंद्रू और अभिषेक बोइनपल्ली को गिरफ्तार किया है। इस मामले में मनीष सिसोदिया पर भी आरोप हैं।
आप नेता आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कल मनीष सिसोदिया CBI मुख्यालय जाएंगे तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आज तक CBI बता नहीं पाई है कि मनीष जी के पास से क्या मिला? CBI-ED ने फर्जी घोटाले की जांच के लिए 400-500 ऑफिसर्स को लगाया है, लेकिन इन्हें 1 रुपए का भी भ्रष्टाचार नहीं मिला है।
सिसोदिया बोले- सत्यमेव जयते
समन मिलने के बाद सिसोदिया ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा-मेरे घर पर 14 घंटे CBI रेड कराई, कुछ नहीं निकला। मेरा बैंक लॉकर तलाशा, उसमें कुछ नहीं निकला। मेरे गांव में इन्हें कुछ नहीं मिला। अब इन्होंने कल 11 बजे मुझे CBI मुख्यालय बुलाया है। मैं जाऊंगा और पूरा सहयोग करूंगा। सत्यमेव जयते।
ED की 25 ठिकानों पर छापेमारी
इससे पहले बीते शुक्रवार को शराब घोटाला केस में ED ने दिल्ली में 25 जगह छापेमारी की थी। इस दौरान एजेंसी ने राजधानी के कई शराब कारोबारियों के आवासों सहित कई ठिकानों पर तलाशी ली थी। पहले भी ED और CBI ने इस केस में 100 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है। पहले एजेंसी ने कुछ नेताओं, पूर्व नौकरशाह और कारोबारियों के घर तलाशी ली थी।
19 अगस्त को मनीष सिसोदिया के घर की तलाशी
19 अगस्त को शराब घोटाले में CBI ने दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया के घर समेत दूसरे ठिकानों पर छापेमारी की थी। मनीष सिसोदिया पर जिन 3 धाराओं में केस दर्ज है, उनमें 2 धाराएं प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत आती हैं। CBI की FIR के मुताबिक मनीष सिसोदिया के खिलाफ IPC की धारा 120B, 477A और प्रिवेंशन ऑफ करप्शन की धारा 7 के तहत केस दर्ज हुआ है।