जिला प्रशासन के अधिकारी करेंगे नगर निगम की सफाई व्यवस्था की माॅनीटरिंग

जिला प्रशासन के अधिकारी करेंगे नगर निगम की सफाई व्यवस्था की माॅनीटरिंग
फाइल फोटो।

शहर की साफ सफाई व्यवस्था के सुदृणीकरण एवं स्वच्छता सर्वेक्षण में उच्चतम रैंक के लिए नगर निगम के अधिकारियों के साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों को हर एक वार्ड की माॅनीटरिंग की जिम्मेदारी दी गई है, जिससे सभी वार्डों की माॅनीटरिंग हो सके और सफाई व्यवस्था व कचरा निस्तारण की व्यवस्था ठीक हो सके।
ग्वालियर शहर की साफ सफाई व्यवस्था के लिए कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने नगर निगम अधिकारियों के साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारियों को भी वार्डवार जिम्मेदारी दी गई है। इसमें प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए एसडीएम को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है तथा अन्य अधिकारियों को वार्डवार माॅनीटरिंग की जिम्मेदारी दी गई है। ग्वालियर विधानसभा के लिए एसडीएम प्रदीप तोमर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट रहेंगे। ग्वालियर दक्षिण विधानसभा के लिये कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एसडीएम  विनोद भार्गव को नियुक्त किया गया है। ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के लिये कार्यपालक मजिस्ट्रेट एसडीएम एचबी शर्मा को नियुक्त किया है। वहीं ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के अंर्तगत क्षेत्र क्रमांक 12,13 एवं 14 के लिये कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एसडीएम.अनिल बनवारिया को नियुक्त किया गया है। ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के लिये कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एसडीएम पुष्पा पुशाम को नियुक्त किया गया है।