प्रशासन सख्त: जबलपुर में ड्रग माफिया के करोड़ों के मकान व दुकान पर चला बुल्डोजर 28 आपराधिक प्रकरण हनुमानताल में दर्ज

जानकी नाथ मंदिर ट्रस्ट की जमीन पर भी किया कब्जा, शराब, स्मैक, गांजा के अवैध धंधे से खड़ी की थी सल्तनत

प्रशासन सख्त: जबलपुर में ड्रग माफिया के करोड़ों के मकान व दुकान पर चला बुल्डोजर 28 आपराधिक प्रकरण हनुमानताल में दर्ज

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में माफिया विरोधी अभियान जारी है। बुधवार को एक बार फिर प्रशासन का पंजा ड्रग माफिया के तीन करोड़ के मकान व दुकान पर चले। अधिकतर निर्माण उसने कब्जे कर अवैध तरीके से बनाए थे। तीन कब्जों पर एक साथ कार्रवाई हुई। 40 की उम्र वाले ड्रग माफिया शेखर सोनकर के खिलाफ 28 आपराधिक प्रकरण हनुमानताल में दर्ज हैं। क्षेत्र के एक सफेदपोश के संरक्षण में वह गांजा, शराब, स्मैक का अर्से से अवैध धंधे में संलिप्त होकर फल-फूल रहा था। जानकी नाथ मंदिर ट्रस्ट की जमीन पर कब्जा कर कराए गए मकान निर्माण पर भी प्रशासन की नजर है। जानकारी के अनुसार कलेक्टर कर्मवीर शर्मा और एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा की जोड़ी ने एक बार फिर माफिया विरोधी अभियान की पटकथा तैयार की।

सिंधी कैम्प भानतलैया निवासी ड्रग माफिया शेखर सोनकर के कब्जे की गोपनीय जानकारी जुटाई गई। इसके बाद उसके कब्जे को तोड़ने की कार्रवाई तय हुई। अधारताल के एसडीएम ऋषभ जैन के मुताबिक भूमि खसरा नंबर 353 व 354 रकबा 0.747 हेक्टेयर पर ड्रग माफिया शेखर सोनकर ने बिना अनुमति के अवैध तरीके से मकान व दुकान बना लिया था। इसकी कुल कीमत लगभग डेढ़ करोड़ थी।

गोहलपुर के खसरा नम्बर 344 की करीब 3000 वर्गफीट भूमि पर भी शेखर सोनकर द्वारा एक करोड़ की लागत से मकान बना लिया गया था। इसे भी तोड़ा गया। एक दुकान उसने देशी कलारी के लिए अनुबंध किया है। अभी इस दुकान को छोड़ दिया गया है। वह किराए पर मकान चलाता था। तीसरी कार्रवाई सिंधी कैम्प में ही खसरा नंबर 340 में 650 वर्गफीट में दो मंजिला मकान बना लिया था। 50 लाख कीमत वाले इस मकान को भी तोड़ दिया गया। दो उसकी पत्नी के नाम और एक उसके नाम पर प्रॉपर्टी थी।