पुलिस ने साढ़े पांच लाख का सट्टा पकड़ा, पिस्टल व कट्टा भी मिला 

आरोपियों में दो महिलाएं एवं तीन पुरुष शामिल

पुलिस ने साढ़े पांच लाख का सट्टा पकड़ा, पिस्टल व कट्टा भी मिला 

ग्वालियर। कंपू थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम पुलिस ने साढ़े पांच लाख रुपए का सट्टा पकड़ा है। जानकारी के अनुसार नवागत पुलिस महानिरीक्षक अनिल शर्मा ने ग्वालियर जिले में जुआ, सट्टा खिलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही के लिए निर्देशित किया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित सांघी को मुखबिर से सूचना मिली कि कंपू थाना क्षेत्र में सट्टा खिलाने का कारोबार किया जा रहा है। इस सूचना के बाद एसएसपी ने एएसपी सतेंद्र सिंह तोमर व सीएसपी इंदरगंज विजय भदौरिया को पूरी तैयारी के मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश देने के लिए निर्देशित किया था। इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कंपू थाना प्रभारी रामनरेश यादव थाना व पुलिस लाइन के बल के साथ मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचे। यहां पुलिस टीम को सट्टे की पर्ची लिखते हुए दो महिलाओं व तीन पुरुष मिले, जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने पांच लोगों को  पकड़ा है। पुलिस ने लाखों की सट्टे की पर्ची के साथ पांच लाख 60 हजार 430 रुपए भी बरामद किए हैं। पुलिस को एक सटोरिए के पास से  एक पिस्टल व जिन्दा राउंड तथा दूसरे के पास से एक कट्टा  मिला। कंपू थाना पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों में से तीन के खिलाफ जुआ एक्ट व दो के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि पकड़ी गई महिला पूर्व में भी सट्टे के कारोबार में लिप्त रही है तथा इसके खिलाफ थाना कंपू में 307 का प्रकरण भी दर्ज है। इसके  दामाद के खिलाफ भी पूर्व से आठ अपराध पंजीबद्ध हैं।