निर्माता-निर्देशक सुनील दर्शन ने गूगल सीईओ सुंदर पिचाई सहित 6 अफसरों के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

कॉपीराइट उल्लंघन के मामले में 25 जनवरी को मुबई में दर्ज की गई केस

निर्माता-निर्देशक सुनील दर्शन ने गूगल सीईओ सुंदर पिचाई सहित 6 अफसरों के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

नई दिल्ली। बॉलीवुड में निर्माता-निर्देशक सुनील दर्शन ने गूगल सीईओ सुंदर पिचाई सहित 6 अधिकारियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है। सुनील दर्षन ने सनी देओल और अक्षय कुमार के साथ इंतकाम, लुटेरे और जानवर जैसी फिल्में बनाई है। 
प्रोड्यूसर-डायरेक्टर सुनील दर्शन ने गूगल के सीईओ पिचाई समेत यूट्यूब और गूगल के 6 अधिकारियों के खिलाफ मुंबई में एफआईआर दर्ज कराई है। यह एफआईआर कॉपीराइट उल्लंघन के मामले में 25 जनवरी को दर्ज की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुनील दर्शन का कहना है कि यूट्यूब लंबे समय से उनकी फिल्मों और संगीत के जरिये करोड़ों रुपये कमा रहा है और वह 11 साल से जंग लड़ रहे हैं। कोई एफआईआर दर्ज करने के लिए तैयार नहीं था, फिर कोर्ट के आदेश के बाद ही मैं एफआईआर दर्ज करवा सका।