स्वदेशी होवित्जर तोप का ट्रायल कामयाब, 48 किमी तक कर सकता है मार

डीआरडीओ ने किया दावा- दुनिया में किसी भी तोप से है बेहतर दूसरे देशों से तोपें खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी

स्वदेशी होवित्जर तोप का ट्रायल कामयाब, 48 किमी तक कर सकता है मार

डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) ने शनिवार को देश में बनी एटीएजीएस होवित्जर तोप का ट्रायल किया। इस तोप की रेंज 48 किलोमीटर है। इस समय सेना को 1800 ऑर्टिलरी गन की जरूरत है। क्त्क्व् के मुताबिक, यह तोप इस जरूरत को पूरा कर सकती है। इसके बाद विदेश से तोपें मंगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कहा है कि भारत सर्जिकल स्ट्राइक के लिए तैयार है, उसे दोस्तों की हरी झंडी का इंतजार है। एटीएजीएस के फील्ड ट्रायल के दौरान डीआरडीओ के साइंटिस्ट और प्रोजेक्ट के डायरेक्टर शैलेंद्र वी गढ़े ने बताया कि यह गन सिस्टम अब तक भारत की सबसे बड़ी ताकत रही बोफोर्स समेत दुनिया की किसी भी तोप से बेहतर है। इसमें काफी तेज माना जाने वाला इजरायल का गन सिस्टम एटीएचओएस भी शामिल है। हम इस तोप का परीक्षण चीन सीमा के पास सिक्किम और पाकिस्तान सीमा के पास पोखरण में कर चुके हैं, वहां इससे दो हजार से अधिक गोले दागे गए थे।

डीआरडीओ ने डेवलप की, भारत फोर्ज व टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड ने बनाया
एडवांस टोड ऑर्टिलरी गन सिस्टम (एटीएजीएस) डीआरडीओ ने डेवलप किया है। इन्हें दो प्राइवेट कंपनियों भारत फोर्ज और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड ने बनाया है। गढ़े ने बताया कि भारतीय सेना को इस समय 1580 टोड तोपों के अलावा 150 एटीएजीएस और 114 धनुष तोपों की जरूरत है। इस तरह सेना को कुल 1800 तोपें चाहिए। यह गन सिस्टम जिस तरह परफॉर्म कर रहा है, उससे लगता है कि इसी से इन 1800 तोपों की जरूरत पूरी हो जाएगी।

यह तोप दुश्मन की रेंज से 8 किमी दूर रहकर वार कर सकता है  
वैज्ञानिक गढ़े ने बताया कि यह तोप 48 किलोमीटर तक मार करती है। इस मामले में यह सबसे आगे है। दुनिया में किसी तोप की फायरिंग रेंज इतनी नहीं है। इस वजह से युद्ध की स्थिति में यह तोप दुश्मन के हमले से बची रहेगी। दूरी ज्यादा होने की वजह से दुश्मन हम तक नहीं पहुंच पाएंगे, लेकिन हम उन्हें 48 किलोमीटर दूर से निशाना बना सकते हैं। इससे वे हमारा मुकाबला नहीं कर पाएंगे। हम उनकी रेंज से आठ किलोमीटर दूर रह सकते हैं। यह गन सिस्टम चीन और पाकिस्तान के पास मौजूद तोपों से बेहतर है, गढ़े ने कहा कि वाकई यह दुनिया की सबसे अच्छी तोप है। कोई भी देश इस तकनीक के साथ मार करने वाली ऐसी तोप नहीं बना सका है।

यह तोप एक मिनट में 5 राउंड फायर कर सकती हैं, दूसरे तीन कर सकते हैं
बोफोर्स और दुनिया की बाकी तोपों से एटीएजीएस की तुलना करते हुए गढ़े ने कहा कि यह तोप एक मिनट में पांच राउंड फायर कर सकती है। दूसरी तोपों से इतनी देर में सिर्फ तीन फायर हो सकते हैं। इसकी रेंज सबसे ज्यादा 48 किलोमीटर है। बोफोर्स से सिर्फ 32 किलोमीटर तक फायर किया जा सकता है। इसे तेजी से कहीं भी ले जाया जा सकता है। यह बहुत भरोसेमंद और मजबूत है। इसे मेंटेनेंस की जरूरत भी नहीं पड़ती। इजरायल की एटीएचओएस और फ्रांस की नेक्सटर तोप से एटीएचओएस कितनी बेहतर है।