ब्रिटेन के सिखों ने मोदी की मां से कहाः अपने बेटे से कहें, किसान की माताओं का न जाने पाए सम्मान

ब्रिटिश एजुकेशनल एंड कल्चरल एसोसिएशन ऑफ सिख पीएम की मां हीरा बा को खत लिखा था

ब्रिटेन के सिखों ने मोदी की मां से कहाः अपने बेटे से कहें, किसान की माताओं का न जाने पाए सम्मान

ब्रिटेन के ब्रैडफोर्ड शहर की सिख एसोसिएशन ने किसान आंदोलन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा को खत लिखा है। ब्रिटिश एजुकेशनल एंड कल्चरल एसोसिएशन ऑफ सिख (ठम्ब्।ै) ने 14 दिसंबर को लिखे खत में कहा कि किसान आंदोलन को लेकर कुछ लोग पंजाब की माताओं को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए और आपको अपने बेटे से इस बारे में बात करनी चाहिए।