सुबह घना कोहरा, दोपहर में धूप के साथ चली सर्द हवा

भिंड और दतिया जिले में कई जगह ओले गिरे

ग्वालियर । मौसम हर रोज अपना मिजाज बदल रहा है। राजस्थान में चक्रवातीय घेरा बनने और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण गुरुवार की शाम को तेज सर्द हवा चली, जिससे रात में ठंडक बढ़ गई। वहीं अंचल में कई जगह बूंदाबांदी के साथ ओले भी गिरे। भिंड जिले के लहार सहित मेहगांव क्षेत्र के कई गांवों में काफी ओलावृष्टि हुई है। दतिया में भी ओले गिरे। ग्वालियर में बारिश तो नहीं हुई लेकिन शुक्रवार की सुबह घना कोहरा छाया रहा। कोहरे और तेज हवा के कारण न्यूनतम पारा 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन में धूप निकली, लेकिन साथ ही तेज हवा चली, जिससे लोगों को सर्दी का अहसास हुआ। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक राजस्थान में चक्रवातीय घेरा बनने के कारण अरब सागर से नमी आ रही है। आगामी 24 घंटे में अंचल के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी और ग्वालियर में बादल छाने की संभावना है। सर्दी एक बार फिर अपना असर दिखाएगी।