निगम आयुक्त ने वाहन धुलाई सेंटरों को कराया बंद

सुबह-सुबह शहर भ्रमण पर निकले निगम आयुक्त

निगम आयुक्त  ने वाहन धुलाई सेंटरों को कराया बंद

ग्वालियर। नगर निगम आयुक्त  किशोर कन्याल ने सुबह शहर के विभिन्न स्थानों पर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान आनंद नगर क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रहे चार वाहन धुलाई सेंटर जो की गंदगी फैला रहे थे उन्हें तत्काल बंद करा कर उनका सामान जब्त कराया और 7500 का जुर्माना गंदगी फैलाने वालों पर किया। नगर निगम आयुक्त ने प्रातः गोले के मंदिर से होते हुए हजीरा,आदि क्षेत्रों में भ्रमण किया तथा कांच मेल क्षेत्र में निगम डिपो के विस्तार के लिए भूमि का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही लाइन नंबर 1 की खाली भूमि पर डिपो के बड़े वाहन खड़े करने के निर्देश दिए तथा यह आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही कई क्षेत्रों में निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री अतेंद्र सिंह गुर्जर, सी सी ओ श्री सुशील कटारे सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

स्टेडियम में खिलाड़ियों से की स्वच्छता की अपील

कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में आयोजित किए जा रहे क्रिकेट मैच का शुभारंभ करते हुए नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से खेल के साथ ही स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए जागरूक किया तथा और लोगों को भी स्वच्छता के लिए जागरूक करने का संकल्प दिलाया।