प्रदेश के ऊर्जा मंत्री का अनोखा अंदाज एक VIDEO हुआ वायरल

विकास यात्रा में ऊर्जा मंत्री का अनोखा रंग,बीमार वृद्धा का कोई नहीं था, गोद में उठाकर गाड़ी में बैठाया, हॉस्पिटल पहुंचाया

 प्रदेश के ऊर्जा मंत्री का अनोखा अंदाज एक VIDEO हुआ वायरल

ग्वालियर। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर हमेशा से अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं। भाजपा की विकास यात्रा में भी वह लोगों के बीच पहुंचना नहीं भूल हे हैं। सोशल मीडिया पर ऊर्जा मंत्री तोमर का एक VIDEO वायरल हुआ है जिसमें वह एक वृद्ध महिला को अपनी गोद में उठाकर गाड़ी में बैठाकर अस्पताल पहुंचा रहे हैं। ऊर्जा मंत्री तोमर की इस संवेदनशीलता ने एक बार फिर उन्हें सुखियों में ला खड़ा किया है।

जब उन्हें पता लगा कि जहां वह विकास यात्रा कर रहे हैं वहां एक वृद्ध महिला काफ बीमार है और उसके घर में देखभाल करने वाला कोई नहीं है। इस पर तत्काल ऊर्जा मंत्री ने उस महिला को अपनी गोद में उठाकर अस्पताल पहुंचाया है।

यह साल चुनावी साल है और मिशन 2023 के लिए भाजपा-कांग्रेस अपने-अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। भाजपा ने 5 फरवरी रविदास जयंती से विकास यात्रा का शुभारंभ किया है। जिस पर भाजपा विधायक, मंत्री सहित अन्य नेता अपने-अपने इलाकों में घूमकर विकास कार्यो के बारे में लोगों को बता रहे हैं और उनसे मिल रहे हैं। शुक्रवार को ऊर्जा मंत्री तोमर विकास यात्रा को हजीरा बिरला नगर लाइन नंबर एक से शुरू कर रहे थे। इस समय ऊर्जा मंत्री तोमर को पता चला कि लाइन नंबर-1 बिरलानगर में रहने वाली वृद्व महिला काफी बीमार है और उसके परिवार में कोई नहीं है। यह सुनते ही मंत्री तोमर वृद्ध महिला प्रेमवती के पास पहुंचे। उन्होंने प्रेमवती को सम्मानपूर्वक अपनी गोद में उठाकर अपने वाहन में बिठाया और अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाने की व्यवस्था की। मंत्री तोमर ने वृद्ध महिला प्रेमावती बाई के साथ कार्यकर्ता भी भेजे। साथ ही चिकित्सकों को टेलीफोन से बेहतर से बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए और कहा कि इलाज के लिये धन की व्यवस्था हम करेंगे। मंत्री तोमर का सहारा पाकर प्रेमवती भावुक हो उठीं और उन्हें जीभरकर दुआएं दीं।

जब ऊर्जा मंत्री ने 65 वर्षीय वृद्ध महिला प्रेमावती बाई को गोद में उठाकर अस्पताल के लिए कार में बैठाया तो वह भावुक हो गई। वृद्धा का कहना था कि उसके घर में कोई नहीं था जो उसकी देखभाल करे तभी ऊर्जा मंत्री बेटा, परिवार बनकर सामने आ गए। ऐसे बेटे को जीवन में सारी कामयाबी मिले। कभी उसे हार का मुंह न देखना पड़े।

विकास यात्रा के दौरान जिले में रचनात्मक पहल भी हो रही है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर यात्रा के दौरान जगह-जगह पर नशा मुक्ति एवं स्वच्छता की शपथ दिला रहे हैं। इसी कड़ी में विकास यात्रा के पाँचवे दिन उन्होंने ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कॉलोनी नं.-2 के निवासियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि नशे ने न जाने कितने घर उजाड़े हैं। हम सब संकल्प लें कि अपनी युवा पीढ़ी को नशे की गिरफ्त में न आने दें। न तो खुद नशा करें और दूसरों को भी नशे से दूर रहने के लिये प्रेरित करें।

वृद्ध महिला को गोद में उठाकर अस्पताल पहुंचाया और उनके उपचार के सारे इंतजाम करने पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर बोले हैं कि यह तो उनका कर्तव्य था। उनके क्षेत्र का हर नागरिक उनके परिवार का सदस्य है। मेरे रहते किसी को कोई कष्ट नहीं होगा।