ग्वालियर में शॉप पर नकली नोट चलाने पहुंचा छात्र, पुलिस ने किया गिरफ्तार

100 और 50 के जितने भी नोट दिए सभी के सीरियल नंबर एक थे, जबकि नोट देखने में असली लग रहे थे। शंका होने पर व्यापारी ने पुलिस को सूचना दी।

ग्वालियर में शॉप पर नकली नोट चलाने पहुंचा छात्र, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ग्वालियर। ग्वालियर के बाड़ा स्थित एक शॉप पर नकली नोट चलाने पहुंचे एक छात्र को व्यापारी ने पहचान लिया। उसने 100 और 50 के जितने भी नोट दिए सभी के सीरियल नंबर एक जैसे थे, जबकि नोट देखने में असली लग रहे थे। शंका होने पर व्यापारी ने सवाल जवाब किए तो छात्र वहां से चला गया। पर व्यापारी ने सतर्कता दिखाते हुए पुलिस को सूचना दी।

इसके बाद पुलिस हरकत में आई और नकली नोट के साथ मार्केट में घूम रहे युवक राहुल उर्फ देवराज को पुलिस ने पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसकी जेब से 100-100 के सात नोट, 50-50 के 15 नोट मिले हैं। पूछताछ करने पर वह कभी राजस्थान तो कभी यूपी से लाना बता रहा है। आरोपी ग्वालियर के कॉलेज का छात्र है। उसने यह नोट अपने दोस्त से लिए थे।

शहर के महाराज बाड़े पर ताले की दुकान पर एक लड़का सामान खरीदने पहुंचा था। यहां उसने कुछ सामान लिया जो 150 रुपए का हुआ। भुगतान के लिए युवक ने एक 100 और एक 50 का नोट दिया। व्यापारी की नजर जब नोटों के सीरियल नंबर पर पड़ी तो दोनों के नंबर एक जैसे थे। यह देखकर व्यापारी को संदेह हुआ। व्यापारी ने सवाल जवाब शुरू कर दिए। जिस पर लड़का वहां से चला गया। पर व्यापारी ने मामले की सूचना तत्काल कोतवाली थाना प्रभारी डीपी गुप्ता को दी। तत्काल उन्होंने पुलिस जवानों को अलर्ट किया।

मौके पर पहुंची पुलिस को व्यवसायी ने नकली नोट खपाने आए युवक का हुलिया बताया कि वह धारीदार शर्ट और कत्थई पेंट पहने हुए था, इसका पता चलते ही पुलिस की तीन टीम बनाईं और सर्चिंग शुरू की तो एक दुकान में संदेही नकली नोट चलाने के प्रयास करता दिखाई दिया। पुलिस संदेही के पास पहुंची और नाम पूछा तो संदेही युवक भागने लगा और पुलिस ने उसका पीछा कर उसे हिरासत में लिया। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो 100-100 रुपए के सात नकली नोट और पचास-पचास के 15 नकली नोट बरामद हुए हैं।

पुलिस ने पकड़े गए संदेही से पूछताछ की तो उसने अपना नाम राहुल उर्फ देवराज पुत्र करू उर्फ वीरेन्द्र लोधी निवासी अटेर भिंड हाल शिव नगर हजीरा बताया है। वह शहर के ही एक कॉलेज से बीए कर रहा है। पुलिस को पहले आरोपी ने अपना नाम और पते गलत बताए थे और जब पुलिस इसकी तस्दीक करने पहुंची तब चला कि वह पुलिस को घुमा रहा है। पुलिस ने नकली नोट के बारे में पूछताछ की तो वह अभी इसकी भी सही जानकारी नहीं दे रहा है, कभी कहता है कि राजस्थान का युवक उसे खपाने दे गया तो कभी यूपी के बदमाश द्वारा देना बता रहा है। इसको भी पुलिस वैरीफाई कर रही है।

पुलिस अफसरों की माने तो पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के बाद कुछ अहम खुलासे हो सकते हैं और इस गिरोह के कई सदस्य हाथ आ सकते है। पुलिस अफसर अब पकड़े गए आरोपी से उसके अन्य साथियों की जानकारी जुटाने में जुट गए हैं। साथ ही पता लगा रहे हैं कि असल में यह नोट उसे किसने दिए थे।

लश्कर सर्कल सीएसपी सियाज केएम का कहना है नकली नोट के साथ एक आरोपी पकड़ा गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। वह यह नोट कहां से लेकर आया था पता लगाया जा रहा है।