बसपा छोड़कर दूसरी पार्टी में जाएंगे मायावती के खास सतीश चन्द्र मिश्रा?

सतीश चन्द्र मिश्रा बसपा कब छोड़ेंगे? या वो कब तक इसे सार्वजनिक करेंगे, लेकिन जबसे बसपा में सतीश चन्द्र मिश्रा के करीबी रहे नकुल दुबे ने कांग्रेस जॉइन की थी। तब से ही चर्चाएँ तेज थीं कि सतीश चन्द्र मिश्रा कभी भी बसपा छोड़ सकते हैं।

बसपा छोड़कर दूसरी पार्टी में जाएंगे मायावती के खास सतीश चन्द्र मिश्रा?
बसपा सुप्रीमो मायावती से सतीश चन्द्र मिश्रा की अंदुरुनी खटपट की सूचनाएं लगातार बाहर आ रहीं हैं। ऐसे में राजनीतिक हलकों में उनके द्वारा पार्टी छोड़े जाने के कयास लगाए जा रहे हैं।

11 जून 22। उत्तर प्रदेश में बसपा सुप्रीमो मायावती से सतीश चन्द्र मिश्रा की अंदुरुनी खटपट की सूचनाएं लगातार आ रही हैं। वहीं सूत्रों का दावा है कि अब ये विवाद सार्वजनिक होने वाला है। इसकी सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है। इसे ऐसे समझा जा सकता है कि बसपा ने लोकसभा के उपचुनाव में उन्हें किसी भी प्रकार से कोई तवज्जो नहीं दी। साथ ही पिछले चुनावों में हार का ठीकरा भी सतीश चन्द्र मिश्रा पर ही फोड़ा गया। यही कारण है कि वो मायावती का साथ छोड़ने का मन बना चुके हैं। ऐसे में बसपा के मिशन से उनकी विदाई तय मानी जा रही है। लेकिन अब वो अपना नया राजनीतिक करियर कहां बनाएंगे, इस पर अटकलें जारी हैं, क्यूंकी सतीश चन्द्र मिश्रा को जनता नेता के बजाए अच्छा वकील और मैनेजर मानती है। ऐसे में उनकी ज़रूरत किस पार्टी को है ये बड़ा प्रश्न है।
हालांकि अभी तक इस बात की आधिकारिक जानकारी नहीं हो सकी है कि सतीश चन्द्र मिश्रा बसपा कब छोड़ेंगे? या वो कब तक इसे सार्वजनिक करेंगे, लेकिन जबसे बसपा में सतीश चन्द्र मिश्रा के करीबी रहे नकुल दुबे ने कांग्रेस जॉइन की थी। तब से ही चर्चाएँ तेज थीं कि सतीश चन्द्र मिश्रा कभी भी बसपा छोड़ सकते हैं। इस बारे में जब सतीश चन्द्र मिश्रा को कॉल किया गया तो उनका नंबर नेटवर्क क्षेत्र से बाहर बताता रहा। ऐसे में सतीश चन्द्र मिश्रा जैसा बड़ा नाम कौन सी राजनीतिक पार्टी के नेटवर्क के साथ जुड़ेगा ये सभी के लिए बड़ा ही रोमांचक होगा।