अनदेखी से न हो जाए अनहोनीः भाजपा के महासदस्यता अभियान के कार्यक्रम स्थल पर टूटे नियम, कुछ नजारों ने खड़े किए सवाल

अनदेखी से न हो जाए अनहोनीः भाजपा के महासदस्यता अभियान के कार्यक्रम स्थल पर टूटे नियम, कुछ नजारों ने खड़े किए सवाल

भारतीय जनता पार्टी के फूलबाग मैदान पर हो रहे महासदस्यता अभियान की शुरूआत होने से पहले ही कोरोना प्रोटोकॉल के नियम टूटना शुरू हो गए हैं। यहां न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हुआ और न ही मास्क लगाने की अनिवार्यता। जिम्मेदार ही यहां नियमों को ताक पर रखकर सेलिब्रेशन मूड में नजर आ रहे थे और मास्क न लगाने पर चौराहों पर 100-100 रुपए की रसीद काटने वाले पुलिस के जवान खुलेआम नियम तोड़ रहे इन नेताओं के सामने मूकदर्शक बने लॉ एंड ऑर्डर के प्रोटोकॉल में खड़े हुए थे।
ऊर्जा मंत्री के गले पर लटक रहा था मास्क

इस कार्यक्रम में पहुंचे ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मास्क तो लगा रखा था, लेकिन वह उनके नाम और मुंह के बजाय गले को कवर कर रहा था।
इन्हें कोरोना की चिंता ही नहीं

कांग्रेस से भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने पहुंची एक महिला कार्यकर्ता भी भगवा रंग की साड़ी में नजर आईं। इस दौरान उनके चेहरे से मास्क पूरी तरह से गायब था। देखने में लग रहा था कि उन्हें संक्रमण की चिंता ही नहीं है।
किसके माधवराव?

इस पूरे कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. माधवराव सिंधिया को लेकर विवाद की स्थिति पैदा हो गई। सुबह कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन के दौरान स्व. सिंधिया की फोटो लेकर हमारे माधवराव का नारा बुलंद किया, तो दोपहर में भाजपा के कार्यक्रम स्थल पर स्व. श्यामाप्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय, स्व. राजमाता विजयाराजे सिंधिया, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी, स्व. कुशाभाऊ ठाकरे के फोटो के साथ ही में स्व. माधवराव सिंधिया का भी चित्र लगा हुआ था।
कांग्रेस के गमछे में नजर आए सिंधिया

इस कार्यक्रम में एक अजब नजारा और दिखा। यहां राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अन्य भाजपा नेताओं के साथ मंच साझा किया, लेकिन इस दौरान बाकी नेताओं के गले में भारतीय जनता पार्टी के चिह्न का गमछा था, लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया तीन रंगों का गमछा पहने हुए थे। यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और कांग्रेस नेताओं ने भी इस पर तंज कसा।
सीएम के ओएसडी की जेब कटी

इस कार्यक्रम में सुरक्षा की दृष्टि से जेड प्लस सिक्योरिटी के अलावा पुलिस के 1500 जवान तैनात किए गए थे। इन जवानों की जिम्मेदारी चप्पे-चप्पे पर निगाह रखने की थी। इसके बावजूद इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रिटायर्ड आईएएस और वर्तमान ओएसडी बीएम शर्मा की जेब कोई शातिर बदमाश काट ले गया। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान यह भी चर्चा का विषय रहा और लोग इस जेबकट की दिलेरी के बारे में बात करते रहे।
मंत्री का मोबाइल हुआ गुम

इस कार्यक्रम में एक और वाकया बहुत जबरदस्त हुआ, जब ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने एक फेसबुक पोस्ट की कि उनका मोबाइल फोन भी इस कार्यक्रम की आपाधापी में कहीं रह गया है और इस कारण वे लोगों के संपर्क में नहीं रह पा रहे हैं। यह जानकारी सामने आने के बाद लोगों के बीच यह चर्चा रही कि कहीं ओएसडी बीएम शर्मा की तरह कोई शातिर व्यक्ति ऊर्जा मंत्री की जेब तो साफ नहीं कर गया।