दिल्ली में आतंकी साजिश नाकाम, आईएसआईएस के आतंकी को एनकाउंटर के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिल्ली में आतंकी साजिश नाकाम, आईएसआईएस के आतंकी को एनकाउंटर के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने बड़ी आतंकी साजिश को शनिवार को नाकाम कर दिया। आईएसआईएस के एक आतंकी को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया गया है। एनकाउंटर के दौरान कुछ राउंड की फायरिंग भी हुई है। एनकाउंटर की कार्रवाई पुलिस ने धौला कुआं और करोल बाग के बीच रिज रोड पर बुद्धा जयंती पार्क के पास की है। इस दौरान एक अन्य आतंकी फरार होना बताया जा रहा है। उसकी तलाश जारी है।
गिरफ्त में आए आतंकी का नाम अबू युसूफ खान है। वह अकेले ही हमले की फिराक में था। उसके पास से दो आईईडी और एक पिस्टल मिली है। आईईडी को प्रेशर कुकर में फिट किया गया था। पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि आतंकी मूल रूप से यूपी के बलरामपुर का रहने वाला है, इसलिए यूपी एसटीएफ भी आतंकी से पूछताछ करने बलरामपुर ले जा रही है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आतंकी की उम्र 30 साल के आसपास है। उसने कई पहचान और पते होने का खुलासा किया है। आतंकी को अफगानिस्तान के खुरासान स्थित आईएस हैंडलर्स से आदेश मिलता था। आतंकी भारत में हमले की साजिश रच रहा था। वह कश्मीर के आईएस नेटवर्क से भी संपर्क में था।