यह क्या खेल है : मंदिर में नमाज-मस्जिद में पूजा

अब मथुरा में 4 युवकों ने मस्जिद में घुसकर पढ़ी हनुमान चालीसा पुलिस ने चारों युवकों को किया गिरफ्तार, शांति भंग की कार्रवाई की

यह क्या खेल है : मंदिर में नमाज-मस्जिद में पूजा

भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा के सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने के लिए अराजक तत्व सक्रिय हो गए हैं। नंदगांव के नंदबाबा मंदिर में दो मुस्लिमों द्वारा नमाज पढ़ने के विरोध में मंगलवार को गोवर्धन स्थित ईदगाह में घुसकर चार हिंदूवादी युवकों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया और जय श्रीराम के नारे भी लगाए। मामला सोशल मीडिया में आते ही पुलिस सक्रिय हुई और चारों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने चारों पर शांतिभंग की कार्रवाई की है। जानकारी में सामने आया कि एक मुस्लिम युवक शाहरुख ने चुनौती दी थी कि जब मुस्लिम मंदिर में नमाज अता कर सकता है तो हिंदू ईदगाह में हनुमान चालीसा का पाठ क्यों नहीं कर सकते हैं? बस इसी बात से तैश में आकर इन चारों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। पुलिस इस बात की सच्चाई का पता लगा रही है।

चारों आरोपियों को उनके घरों से पकड़ा गया

एसएसपी गौरव ग्रोवर ने बताया कि मंगलवार सुबह अपने को हिंदूवादी संगठन का सदस्य बताने वाले सौरभ शर्मा, राघव मित्तल, कान्हा ठाकुर व कृष्णा ठाकुर ने बरसाना रोड स्थित ईदगाह पर पहुंच गए। ईदगाह में अंदर घुसकर हनुमान चालीसा का सस्वर पाठ किया। बताया गया कि इतने के बाद जय श्री राम के नारे लगाते हुए ईदगाह से बाहर निकल आए और अपने-अपने घरों को चले गए। गोवर्धन थाना पुलिस ने चारों युवकों को उनके घरों से गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि चारों युवकों को शांति भंग मे चालान कर दिया है। हालांकि दूसरा पक्ष कोई कार्रवाई नहीं चाहता है।

मंदिर में नमाज पढ़ने वाला फैजल कोरोना पॉजिटिव, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में है

इससे पहले 29 अक्टूबर को नंदबाबा मंदिर में दिल्ली की खुदाई खिदमतगार संस्था के दो लोगों ने नमाज पढ़ी थी। तब मंदिर में चार युवक पहुंचे थे। इन्होंने अपना नाम फैजल खान, मोहम्मद चांद, नीलेश गुप्ता और आलोक बताया। इन युवकों ने खुद को हिंदू-मुस्लिम संस्कृति में विश्वास रखने वाला बताया था। जिस समय फैजल और मोहम्मद चांद नमाज पढ़ रहे थे, उनके दोस्त नीलेश गुप्ता और आलोक ने फोटो खींच ली। जिसे बाद में वायरल कर दिया। सेवादार कान्हा गोस्वामी ने थाना बरसाना में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने फैजल, चांद, नीलेश और आलोक पर धारा 153ए , 295 और 505 में केस दर्ज किया है। फैजल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। फैजल कोरोना पॉजिटिव निकला है। इसलिए उसे अस्थाई जेल में रखा जाएगा।