एमपी: आज रात यानी मंगलवार रात 12 बजे तक फीस भर सकेंगे यूजी व पीजी के छात्र
बीएड से लेकर बीएलएड की आज जारी होगी मैरिट लिस्ट, अब तक 10 लाख सीटों में से सिर्फ आधी ही सीटें भर पाई हैं
उच्च शिक्षा विभाग शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए एडमिशन लेने वाले छात्रों को आज रात यानी मंगलवार रात 12 बजे तक फीस भरना अनिवार्य है। इसके तहत ऑनलाइन ई-एडमिशन की प्रक्रिया के कॉलेज लेवल काउंसलिंग (सीएलसी) पांचवां चरण में स्नातक (यूजी) स्नातकोत्तर (पीजी) स्तर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश से वंचित अभ्यर्थियों को एक और अवसर के तहत दोबारा एडमिशन का मौका दिया गया है। इससे पहले 30 दिसंबर से शुरू हुई प्रक्रिया के तहत फाॅर्म 2 जनवरी तक भरे गए। इसे चार दिन के लिए ओपन किया गया था। 10 लाख सीटों में से अब तक करीब साढ़े पांच लाख छात्रों ने ही एडमिशन लिया हैं, जबकि छात्रों के एडमिशन नहीं लेने के कारण निजी कॉलेज 1 लाख से अधिक सीट सरेंडर कर चुके हैं। इसके साथ ही बीएड से लेकर बीएलएड की आज मेरिट लिस्ट जारी होगी। सीएलसी के पांचवें चरण में छात्रों ने एक से अधिक कॉलेज में प्रवेश के लिए निर्धारित प्रपत्र के साथ सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आवेदन प्रस्तुत किए। इसके बाद महाविद्यालय संकाय विषयवार रिक्त सीटों के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर दोपहर 3 बजे जारी कर दी। लिस्ट में जगह पाने वाले छात्रों को 5 दिसंबर की रात 12 बजे तक ऑनलाइन फीस जमा करना होगा। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के पाठ्यक्रमों बीएड, एमएड, बीएड-एमएड (तीन वर्षीय), बीए-बीएड, बीएससी-बीएड और बीएलएड में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग का चैथा चरण 31 दिसंबर से 12 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है। चार जनवरी तक फॉर्म भरे गए। 31 दिसंबर से 4 जनवरी तक दस्तावेजों का सत्यापन किया। पांच जनवरी की शाम 6 बजे मेरिट सूची जारी की जाएगी। इसके बाद 12 जनवरी तक आवंटित छात्रों को कॉलेज में प्रवेश के लिए फीस भुगतान की रसीद और टीसी जमा करना होगा।