मुकुल रोहतगी होंगे देश के नए अटॉर्नी जनरल, दूसरा कार्यकाल 1 अक्तूबर से

भारत के नए अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी होंगे वह एक अक्तूबर से अपना दूसरा कार्यकाल शुरू करेंगे। बता दें कि मुकुल रोहतगी को देश के अगले और 14वें अटॉर्नी जनरल के रूप में नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति उनकी दूसरी बार हो रही है।

मुकुल रोहतगी होंगे देश के नए अटॉर्नी जनरल,  दूसरा कार्यकाल 1 अक्तूबर से
अटॉर्नी जनरल केंद्र सरकार के लिए देश के सबसे शीर्ष कानून अधिकारी और मुख्य कानूनी सलाहकार होते हैं। जो सुप्रीम कोर्ट में महत्वपूर्ण मामलों में केंद्र सरकार का प्रतिनिधित्व करते हैं। 

13 सितंबर 22। भारत के नए अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी (New Attorney General Mukul Rohatgi)होंगे वह एक अक्तूबर से अपना दूसरा कार्यकाल(His second term from October 1) शुरू करेंगे। बता दें कि मुकुल रोहतगी को देश के अगले और 14वें अटॉर्नी जनरल के रूप में नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति उनकी दूसरी बार हो रही है। बता दें कि मौजूदा अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल की सेवा 30 जून को ही समाप्त हो रही थी, लेकिन उनका सेवा विस्तार किया गया था।

बता दें कि मुकुल रोहतगी इससे पहले जून 2014 में भी अटॉर्नी जनरल के रूप में नियुक्त  किए गए थे और जून 2017 तक सेवा दी थी। 

जानें क्या है अटॉर्नी जनरल का पद?

अटॉर्नी जनरल केंद्र सरकार के लिए देश के सबसे शीर्ष कानून अधिकारी और मुख्य कानूनी सलाहकार होते हैं। जो सुप्रीम कोर्ट में महत्वपूर्ण मामलों में केंद्र सरकार का प्रतिनिधित्व करते हैं।