अटकलें : जलती निक्कर से कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ना तय, लग रहे कयास

कांग्रेस ने खाकी निक्कर में आग लगी होने की एक तस्वीर ट्वीट की जिस पर भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया कि मुख्य विपक्षी दल हिंसा के लिए उकसा रहा है। उधर राजनीतिज्ञों का मानना है कि इस तरह के ट्वीट से कांग्रेस ने बेवजह की मुसीबत मोल ले ली है, इससे भाजपा को ही प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष फायदा होगा। हालांकि अभी तक हिंदू संगठनों की वैसी कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

अटकलें : जलती निक्कर से कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ना तय, लग रहे कयास
कांग्रेस ने खाकी निक्कर में आग लगी होने की एक तस्वीर ट्वीट की जिस पर भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया  कि मुख्य विपक्षी दल हिंसा के लिए उकसा रहा है। कांग्रेस ने खाकी निक्कर में आग लगे होने की तस्वीर साझा करने के साथ ही लिखा, 'नफरत की बेड़ियों से देश को मुक्त कराना है और भाजपा-आरएसएस द्वारा किए गए नुकसान की भरपाई करना है। एक-एक कदम करके हम अपने लक्ष्य तक पहुंचेंगे।'

13 सितंबर 22। नेताओं के बयानों की कीमत कांग्रेस कई बार चुका चुकी है। अब पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किया गया एक पोस्ट ने चर्चाओं को हवा दे दी है। खबर है कि खाकी निक्कर को जलता हुआ दिखाए जाने से पार्टी में ही एक समूह चिंतित हो गया है। पार्टी ने यह ट्वीट ऐसे समय पर किया जब नेता भारत जोड़ो यात्रा के केरल पड़ाव पर हैं। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की बयानबाजी और गतिविधियों ने कांग्रेस को नुकसान पहुंचाया हो। पार्टी की मौजूदा अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रमुख राहुल गांधी भी इसमें शामिल रहे हैं।

सोनिया गांधी ने किसे बताया 'मौत का सौदागर'

गुजरात के तत्कालीन सीएम नरेंद्र मोदी पर सोनिया गांधी की टिप्पणी को कांग्रेस भूली नहीं होगी। उन्होंने मोदी को लेकर 'मौत का सौदागर' बयान दे दिया था। इधर, बयानबाजी को लेकर भाजपा ने कांग्रेस को जमकर निशाने पर लिया।

जब मणिशंकर अय्यर ने भाजपा को ही पहुंचाया फायदा

2014 चुनाव से पहले मणिशंकर अय्यर ने गुजरात के तत्कालीन सीएम को 'चायवाला' बता दिया था। अब इस बयान का भाजपा ने जमकर फायदा उठाया और इसे पीएम उम्मीदवारी कर रहे मोदी के बैकग्राउंड से जोड़ दिया। इतना ही नहीं भाजपा ने इसके बाद 'चाय पर चर्चा' तक डाली।

'चौकीदार चोर है' पर मचा हंगामा

2019 चुनाव से पहले राहुल गांधी ने 'चौकीदार चोर है' अभियान का जिक्र किया और इसका भी असर विपरीत नजर आया। भाजपा को इससे सहानुभूति भी मिली और चौकीदार का मजाक उड़ाने पर भी राहुल भी निशाने पर आ गए। इसके अलावा खबर है कि राहुल को पार्टी के अंदर भी इसे लेकर समर्थन नहीं मिला। उस दौरान G-23 समूह सामने आया और उन्होंने शिकायत की कुछ जूनियर्स ने राहुल को गुमराह किया।

इस बार क्या है विवाद

कांग्रेस ने खाकी निक्कर में आग लगी होने की एक तस्वीर ट्वीट की जिस पर भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया  कि मुख्य विपक्षी दल हिंसा के लिए उकसा रहा है। कांग्रेस ने खाकी निक्कर में आग लगे होने की तस्वीर साझा करने के साथ ही लिखा, 'नफरत की बेड़ियों से देश को मुक्त कराना है और भाजपा-आरएसएस द्वारा किए गए नुकसान की भरपाई करना है। एक-एक कदम करके हम अपने लक्ष्य तक पहुंचेंगे।'