राजस्थान में पुजारी को जलाने का मामला : सरकार ने की 10 लाख मुआवजे की घोषणा, परिजनों का धरना खत्म
एसडीएम व तहसीलदार ने पुजारी के परिजनों से मुलाकात की प्रशासन ने अनुबंध पर नौकरी एवं इंदिरा आवास देने का आश्वासन दिया
राजस्थान के करौली में जलाकर मार दिए गए पुजारी के परिजनों का धरना खत्म हो गया है. इससे पहले पीड़ित परिजनों ने अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया था. पुजारी बाबूलाल के परिजनों का कहना था कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. एसडीम ओपी मीणा, तहसीलदार दिनेश चंद्र मौके पर पहुंचे. राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी मीणा ने कहा कि प्रशासन ने परिवारजन को अनुबंध पर नौकरी, इंदिरा आवास व 10 लाख की आर्थिक सहायता के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी का भी आश्वासन दिया है. इसके बाद परिजनों का धरना खत्म हो गया.
कई संगठनों ने एक्शन की मांग की थी
राजस्थान पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. परिवार की मांग थी कि उन्हें जमीन का आवंटन किया जाए और उनके एक बच्चे को नौकरी दी जाए. जयपुर और करौली जिले में पुजारियों और ब्राह्मण समाज इस घटना से काफी नाराज बताया जा रहा था. ब्राह्मण समाज, पुजारी संघ, बजरंग दल, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर एक्शन की मांग की थी. उसके अलावा पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा और एक सरकारी नौकरी देने की भी मांग की गई थी.