अहमदाबाद में टेक्सटाइल गोदाम में ब्लास्टः धमाके के बाद बिल्डिंग गिरी, 9 लोगों की मौत, 2 की हालत गंभीर
फायर सेफ्टी सिस्टम नहीं था, गोदाम मालिक ने कहा- अवैध रूप से चल रही थी केमिकल फैक्ट्री
गुजरात के अहमदाबाद में बुधवार को टेक्सटाइल गोदाम में आग लगने की घटना में मरने वालों की संख्या 9 हो गई है। पिपलाज रोड के नानूकाका एस्टेट में स्थित इस गोदाम में लगी आग के बीच 12 लोगों को रेस्क्यू किया गया, इनमें से 9 की मौत हो गई। 2 लोगों की हालत गंभीर है। अहमदाबाद फायर एंड इमरजेंसी सर्विस के मुताबिक टेक्सटाइल गोदाम के पास स्थित केमिकल यूनिट में धमाका हुआ, इसके बाद इस गोदाम की इमारत गिर गई और आग फैल गई। सूत्रों के मुताबिक केमिकल यूनिट में फायर सेफ्टी सिस्टम नहीं था। गोदाम के मालिक का आरोप है कि केमिकल फैक्ट्री अवैध रूप से चल रही थी।