मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मोबाइल से वीडियो कॉल कर यूक्रेन के खारकीव में फंसी शिवानी से बात की

गृह मंत्री ने कहा- प्रदेश के 19 बच्चे आ चुके, 8 बच्चे आज आ जाएंगे, उनसे यूक्रेन में फंसी बच्चियों के परिजनों ने की मुलाकात

भोपाल। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यूक्रेन में फंसी शिवानी की माता जी और चाची से बात की और उन्हीं के मोबाइल से वीडियो कॉल कर यूक्रेन के खारकीव में फंसी शिवानी से बात की है। उसके साथ में मौजूद शशि से भी बात हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के गृह विभाग के मार्फत विदेश विभाग से संपर्क कर बच्चों की मदद करने का प्रयास कर रहे हैं। अब तक यूक्रेन से मध्यप्रदेश के 19 बच्चे आ चुके हैं। 8 बच्चे आज आ जाएंगे। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन से भारतीय बच्चों की वापसी के लिए सतत कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री लगातार केंद्र सरकार के टच में हैं, यह वैश्विक नेता मोदी की सशक्त विदेश नीति का परिणाम है कि आज हमारा राष्ट्रीय ध्वज यूक्रेन में फंसे हुए भारतीयों का सुरक्षा कवच बना है।