हम होंगे कामयाब: भारत भी पांच साल के अंदर बनाएगा हाइपरसोनिक मिसाइल

अमेरिका, रूस और चीन के बाद हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी हासिल करने वाला बना चौथा देश

हम होंगे कामयाब: भारत भी पांच साल के अंदर बनाएगा हाइपरसोनिक मिसाइल

हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी हासिल करने वाला दुनिया का चौथा देश भारत बन गया है। डीआरडीओ पांच साल में अपने देश में हाइपरसोनिक मिसाइल बनाएगा। डीआरडीओ ने सोमवार सुबह ओडिशा के बालासोर स्थित एपीजे अब्दुल कलाम रेंज पर हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी डेमोन्स्ट्रेटर व्हीकल को टेस्ट किया, जिसका परीक्षण सफल रहा। इसे स्क्रैम जेट इंजन की मदद से लॉन्च किया गया। डीआरडीओ ने हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी को तैयार किया है। 

राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर दी बधाई

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के विजन को पूरा करने और यह उपलब्धि हासिल करने के लिए डीआरडीओ टीम बधाई देता हूं। मैंने इस प्रोजेक्ट से जुड़े वैज्ञानिकों से बात की है और उन्हें बधाई दी। भारत को उन पर गर्व है।

दो किमी तक वार कर सकती है हाइपरसोनिक मिसाइल

हाइपसोनिक मिसाइल एक सेकंड में दो किलोमीटर तक वार कर सकती है। इसकी रफ्तार ध्वनि की रफ्तार से 6 गुना ज्यादा होती है। देश में तैयार हाइपरसोनिक मिसाइल स्क्रैमजेट प्रपल्शन सिस्टम से लैस होगी।