उप मुख्यमंत्री बनने का लालच नहीं, सीएम चाहे तो कैबिनेट से भी रख सकते है बाहर, बस मेरे डबरा का विकास कर दें

द लीड स्टोरी से खास बातचीत में पूर्व मंत्री और डबरा से भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी ने अपने सभी विवादास्पद बयानों को लेकर खुल कर रखी अपनी बात

डबरा विधानसभा सीट से इस उपचुनाव में भाजपा की प्रत्याशी इमरती देवी ने theleadstory.in से खास बातचीत की जिसमें इमरती देवी ने खुलकर अपने सभी विवादास्पद बयानों को लेकर अपना पक्ष रखा और यह बताया की उनकी बातों को मीडिया में तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया जबकि उनकी बातों की नीयत कुछ और ही थी। इमरती देवी ने यह भी बताया के भाजपा के दिग्गज नेता नरेंद्र सिंह तोमर ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरोत्तम मिश्रा की कृपा अगर हो जाएगी तो वह प्रदेश की उप मुख्यमंत्री बन सकती है। लेकिन वे इस सब को किस्मत का खेल भी मानती हैं। साथ में यह सफाई भी देती हैं, कि अगर मुख्यमंत्री चाहे तो उनको कैबिनेट से भी बाहर रख देते हैं तो भी उनको कोई तकलीफ नहीं होगी बस डबरा के विकास के लिए वह हमेशा प्रयासरत थी और आगे भी रहेंगे। इमरती देवी डबरा को जिला बनाने का सपना भी देखती हैं जिसे पूरा करने के लिए वह लगातार प्रयासरत होने का दावा करती है। अपने विवादास्पद बयानों को लेकर वे सफाई देती है कि वे जिस समाज परिवेश से आती है वहां पर लोगों के करीब आने के लिए उनको वही बातें बोलना पड़ती है जो वे लोग सुनना पसंद करते हैं।