मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट-सत्र समाप्त, कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
कांग्रेस एमएलए व पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को विधानसभा ने जारी किया नोटिस, गोविंद सिंह ने जताया विरोध, नरोत्तम मिश्रा ने कहा- नोटिस के लिए कोई नहीं करेगा खेद प्रकट
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज यानी बुधवार को अपने तय समय से पूर्व ही समाप्त हो गया। विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। विपक्ष ने सदन में हंगामा किया। कांग्रेस ने ऐलान किया कि अगले सत्र में विधानसभा स्पीकर और सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएगी। कांग्रेस एमएलए व पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को विधानसभा ने नोटिस जारी किया। कांग्रेस ने पटवारी को दिए गए नोटिस पर सवाल खड़े किए और सदन में आपत्ति दर्ज कराई। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आज विधानसभा का काम पूरा कर लिया जाए। जीतू पटवारी को विधानसभा से नोटिस जारी होने पर गोविंद सिंह ने विरोध दर्ज करवाया। नोटिस को विधानसभा अध्यक्ष ने पढ़कर सुनाया। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इसके लिए कोई खेद प्रकट नहीं करेगा। ज्ञात हो कि कांग्रेस एमएलए एवं पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने ट्वीट कर राज्यपाल के अभिभाषण का विरोध किया था, जिस पर विधानसभा ने नोटिस जारी किया। अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान सदन में जमकर हंगामा हुआ। सत्ता पक्ष ने हंगामे के बीच तमाम विधेयकों को बिना बहस के ही पास करा लिया। विपक्ष ने इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया। विधायकों के पत्रों का जवाब नहीं आने पर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि कई विधायक ऐसे हैं, जो मुझे भी बताते हैं कि चिट्ठी का जवाब नहीं आता। ऐसे पर ध्यान देने की जरूरत है।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस को -द कश्मीर- फाइल्स फ़िल्म देखने की सलाह दी
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस को द कश्मीर फाइल्स फ़िल्म देखने के लिए कहा। इस पर सज्जन सिंह ने कहा कि पहले सदन का काम कर लो। हालांकि उन्हीं की पार्टी के विधायक लक्ष्मण सिंह ने फ़िल्म देखने की बात दोहराई। गोविंद सिंह ने फ़िल्म के बारे में नरोत्तम से पूछा कि इसमें क्या है, पहले बताएं। नरोत्तम ने जवाब दिया कि आप तो विद्वान हैं।