पिता के लाखों रुपए लेकर भागे एक युवक को ग्वालियर के पड़ाव थाना इलाके में बने एक गेस्ट हाउस से पकड़ा.

युवक के पिता दिनेश कुशवाह ने कुछ रोज पूर्व अपनी जमीन बेची थी जिसके एवज में ₹47 लाख उन्हें मिले थे और उनका पुत्र गोलू कुशवाह उसमें से ₹33 लाख लेकर निकल गया था।

TLS ग्वालियर :- शिवपुरी जिले के पोहरी थाना इलाके से अपने पिता के लाखों रुपए लेकर भागे एक युवक को ग्वालियर के पड़ाव थाना इलाके में बने एक गेस्ट हाउस से पकड़ा गया है पुलिस ने युवक के कब्जे से रकम बरामद करते हुए तत्काल मामले की सूचना युवक के परिजनों और शिवपुरी पुलिस को दी जिसके बाद ग्वालियर आई शिवपुरी पुलिस युवक को अपने साथ लेकर गई है। पड़ाव थाना प्रभारी विवेका अष्ठाना ने बताया कि शिवपुरी के पीपरघार गांव से गोलू कुशवाहा नाम का युवक घर से करीबन 3300000 रुपए लेकर निकला था जिसके बाद शिवपुरी पुलिस द्वारा ग्वालियर पुलिस को सूचना दी गई थी ग्वालियर में आया है ऐसे में देर रात सूचना के बाद पड़ाव थाना पुलिस द्वारा अलग-अलग होटल गेस्ट हाउस की सर्च की गई तो एक गेस्ट हाउस में युवक पुलिस को मिल गया है साथ ही पुलिस ने युवक के पास से रुपए भी बरामद कर लिए गए प्रारंभिक पूछताछ में पता लगा है कि युवक के पिता दिनेश कुशवाह ने कुछ रोज पूर्व अपनी जमीन बेची थी जिसके एवज में ₹47 लाख उन्हें मिले थे और उनका पुत्र गोलू कुशवाह उसमें से ₹3300000 लेकर निकल गया था। पुलिस को पता लगा है कि युवक ने अपने एक दोस्त के कहने पर घर से यह रुपए चोरी की है फिलहाल इस पूरे मामले में आगे की कार्रवाई शिवपुरी पुलिस द्वारा की जा रही है।