अलविदा! 27 साल बाद आज से बंद हो रहा है वेब ब्राउज़र Internet Explorer

हालांकि इंटरनेट एक्सप्लोरर को शुरुआती दौर में नेटस्केप नेविगेटर के तगड़ी चुनौती मिली लेकिन ये तब की बात है जबकि इंटरनेट एक्सप्लोरर को विंडोज से सिंक्रोनाइज नहीं किया गया था, लेकिन एक बार जब एक्सप्लोरर को विंडो से सफलतापूर्वक जोड़ दिया गया तो ये आंधी तूफान की तरह आगे बढ़ा, जहां देखो फिर इसी की धूम थी। ये ऐसा ब्राउजर था, जिसने इंटरनेट यानि वेब में क्रांति ला दी थी। इसके बाद तो बड़ी संख्या में साइट बनने लगी। वेबपेज जुड़ने लगे। दुनिया इंटरनेट पर सिमटने लगी।

अलविदा! 27 साल बाद आज से बंद हो रहा है वेब ब्राउज़र Internet Explorer
वेब ब्राउंज़र इंटरनेट एक्सप्लोरर (मध्य में) जिसका उपयोग आज से बंद होने जा रहा है। इंटरनेट एक्सप्लोरर, 27 साल पहले 1995 में PC के लिए विंडोज़ 95 के साथ शुरू हुआ था।

15 जून 22। माइक्रोसॉफ्ट का पॉपुलर वेब ब्राउज़र इंटरनेट एक्सप्लोरर (15 जून) से बंद होने जा रहा है। इंटरनेट एक्सप्लोरर, 27 साल पहले 1995 में PC के लिए विंडोज़ 95 के साथ शुरू हुआ था। शुरुआत में इसे इस्तेमाल करने के लिए यूज़र्स को पैसे देने होते थे, फिर बाद में इसे सभी के लिए फ्री कर दिया गया था।
90s के समय में हर कंप्यूटर में इंटरनेट एक्सप्लोरर को ही पाया जाता था, और यहीं वजह है कि लोगों की इससे कई सारी यादें जुड़ी हुई हैं, और यही वजह है कि आज इसके आखिरी दिन में यूज़र्स ने ट्विटर पर अफसोस जाहिर किया है, और तरह-तरह के मीम्स शेयर किए हैं।
Edge पर मिलेगी सर्विस
माइक्रोसॉफ्ट ने बताया कि इंटरनेट एक्सप्लोरर इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स को अब सभी सुविधाएं माइक्रोसॉफ्ट एज पर मिलेंगी, और ये काफी तेज़ और ज़्यादा सिक्योर हैं। खास बात ये है कि माइक्रोसॉफ्ट Edge में यूज़र्स को इंटरनेट एक्सप्लोरर मोड मिलेगा, जिसमें यूज़र एक्सप्लोरर पर बेस्ट ऐप्स और वेबसाइट का डायरेक्ट इस्तेमाल कर सकते हैं।