पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने पद से दिया इस्तीफा

इस्तीफे की कॉपी के साथ सिद्धू ने ट्विटर पर लिखा- कांग्रेस अध्यक्ष की इच्छा के मुताबिक उन्होंने भेजा रिजाइन

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने पद से दिया इस्तीफा

अमृतसर/मजीठा। नवजोत सिंह सिद्धू ने सोनिया गांधी को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा भेजा। उन्होंने इस्तीफे की कॉपी के साथ ट्विटर पर लिखा कि कांग्रेस अध्यक्ष की इच्छा के अनुसार उन्होंने अपना इस्तीफा भेज दिया है। सोनिया गांधी ने बुधवार को चुनाव हारने वाले वाले 5 राज्यों के प्रधानों से इस्तीफे की मांग की थी, इसके बाद आज यानी बुधवार को सुबह नवजोत सिंह सिद्धू ने अपना इस्तीफा भेज दिया। नवजोत सिंह सिद्धू 18 जुलाई 2021 को पंजाब प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष बनाए गए थे। सिद्धू ने बैंस ब्रदर्स के साथ नई पार्टी आवाज-ए-पंजाब बनाई थी, लेकिन बाद में इसे छोड़कर 2017 में कांग्रेस जॉइन कर ली थी। नवजोत सिंह सिद्धू 2004 से 2014 तक अमृतसर ईस्ट से भाजपा के विधायक रहे। सिद्धू टूरिज्म और कल्चरल मंत्री भी रहे। सिद्धू ने चन्नी सरकार के दौरान डीजीपी और एजी की नियुक्ति को लेकर विवाद होने पर भी पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन हाईकमान ने उस समय उनके इस्तीफे पर कोई फैसला नहीं लिया और सिद्धू काम करते रहे। विधानसभा चुनाव के दौरान चन्नी को कांग्रेस द्वारा सीएम चेहरा बनाए जाने के बाद सिद्धू ने राहुल गांधी को स्पष्ट कर दिया था कि हार-जीत की जिम्मेदारी चन्नी की होगी। हालांकि अब उन्हें इस्तीफा देना पड़ा, क्योंकि पांच राज्यों के चुनाव में हुई हार की समीक्षा करते हुए सोनिया गांधी ने इसका आदेश दिया।