पश्चिम रेलवे चलाएगा 24 यानी 12 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, आज से बुकिंग शुरू

156 फेरे लगाएंगी, 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक ही चलेंगी दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली व छठ पूजा के मद्देनजर मिली सुविधा

पश्चिम रेलवे चलाएगा 24 यानी 12 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, आज से बुकिंग शुरू

इंडियन रेलवे ने अक्टूबर महीने में त्यौहारी सीजन को देखते हुए अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. पश्चिम रेलवे के अनुसार दशहरा और दिवाली के मद्देनजर यात्रियों की सुविधाओं के लिए 12 जोड़ी यानी 24 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी, जो 156 फेरे लगाएंगी. पश्चिम रेलवे ने ट्वीट के जरिए जानकारी देते हुए कहा कि इन 12 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों में से 5 जोड़ी ब्रांदा टर्मिनस से, दो-दो जोड़ी इंदौर और उधना से चलेंगी. जबकि एक-एक जोड़ी ओखा, पोरबंदर और गांधीधाम स्टेशनों से चलेंगी. रेलवे के मुताबिक ये सभी गाड़ियां पूरी तरह से आरक्षित होंगी.
इन सभी स्पेशल ट्रेनों का विशेष किराया होगा. बुकिंग 17 से 22 अक्टूबर के बीच होगी. यात्रा के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करना होगा.

20 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच चलेंगी 392 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें
इंडियन रेलवे ने त्यौहारी सीजन में 196 जोड़ी यानी 392 स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. इन्हें फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के नाम से चलाया जाएगा. दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली और छठ पूजा के दौरान छुट्टियों की वजह से मुसाफिरों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कोलकाता, पटना, वाराणसी, लखनऊ समेत अन्य जगहों के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी. ये फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक ही चलेंगी.