काबुल गुरुद्वारे पर हमले में दो की मौत, तालिबान ने कहा- हमलावर मारे गए

गुरुद्वारे के एक स्थानीय अधिकारी गुरनाम सिंह ने बताया कि धमाके के वक़्त गुरुद्वारे के भीतर लगभग 30 लोग मौजूद थे। उन्होंने कहा, "हमें नहीं पता कि कितने लोग जीवित हैं या मारे गए हैं। तालिबान के लोग हमें भीतर नहीं जाने दे रहे।"

काबुल गुरुद्वारे पर हमले में दो की मौत, तालिबान ने कहा- हमलावर मारे गए
काबुल पुलिस के प्रवक्ता ख़ालिद ज़दरान ने कहा है कि हमला ख़त्म हो गया है और हमलावरों को मार डाला गया है। ये हमला शनिवार सुबह हुआ।

18 जून 22। अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में गुरुद्वारा 'करत-ए-परवान' पर एक चरमपंथी हमला हुआ है जिसमें अधिकारियों के अनुसार एक आम नागरिक और एक तालिबान सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई है और सात अन्य लोग घायल हैं।
उन्होंने बताया कि काबुल पुलिस के प्रवक्ता ख़ालिद ज़दरान ने कहा है कि हमला ख़त्म हो गया है और हमलावरों को मार डाला गया है। ये हमला शनिवार सुबह हुआ। इससे पहले अफ़ग़ानिस्तान की तालिबान सरकार के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफ़ी टकूर ने बताया कि गुरुद्वारे के बाहर कई धमाके हुए जिसके बाद कई हथियारबंद चरमपंथी गुरुद्वारे परिसर के भीतर चले गए।
वहीं गुरुद्वारे के एक स्थानीय अधिकारी गुरनाम सिंह ने बताया कि धमाके के वक़्त गुरुद्वारे के भीतर लगभग 30 लोग मौजूद थे। उन्होंने कहा, "हमें नहीं पता कि कितने लोग जीवित हैं या मारे गए हैं। तालिबान के लोग हमें भीतर नहीं जाने दे रहे।"

ये गुरुद्वारा अफ़ग़ानिस्तान में बचा आख़िरी गुरुद्वारा है।

अफ़ग़ानिस्तान में सिख समुदाय के लोगों ने हाल ही में बताया था कि ये गुरुद्वारा अफ़ग़ानिस्तान में बचा आख़िरी गुरुद्वारा है। वहाँ अभी केवल 140 सिख रह गए हैं, जबकि 1970 के दशक में वहाँ लगभग एक लाख सिख रहा करते थे। भारत सरकार ने काबुल में गुरुद्वारे पर हमले की निंदा की है और कहा है कि घटना पर नज़र रखी जा रही है।