पासवान पंचतत्व में विलीन: मुखाग्नि देते वक्त गश खाकर गिर पड़े चिराग 

लोगों ने सहारा देकर पूरी करवाई अंतिम क्रिया पासवान का पटना के दीघा घाट पर हुआ अंतिम संस्कार

पासवान पंचतत्व में विलीन: मुखाग्नि देते वक्त गश खाकर गिर पड़े चिराग 

लोकजनशक्ति पार्टी (लोजपा) के संस्थापक रहे रामविलास पासवान शनिवार शाम पंचतत्व में विलीन हो गए। बेटे चिराग पासवान ने उन्हें मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार पटना में गंगा नदी पर बने दीघा घाट पर हुआ। इससे पहले अपने पिता को मुखाग्नि देते समय चिराग गश खाकर गिर पड़े। लोगों ने उन्हें संभाला। उन्होंने अंतिम क्रिया पूरी की। पासवान के पटना स्थित घर से अंतिम यात्रा निकाली गई। बेटे चिराग पासवान ने जैसे ही पिता को कंधा दिया, लोगों की आंखें नम हो गईं। ‘रामविलास अमर रहें’ के नारे लगे। पार्थिव शरीर को सेना के वाहन पर रखा गया था।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ व राहुल ने दी श्रद्धांजलि
शुक्रवार को पासवान का पार्थिव शरीर दिल्ली में उनके 12 जनपथ वाले सरकारी घर पर अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया था। वहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने श्रद्धांजलि दी।

पटना एयरपोर्ट पर पहुचे सीएम नीतीश
पासवान का पार्थिव शरीर शुक्रवार शाम 7.55 बजे पटना पहुंचा था। एयरपोर्ट पर ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रामविलास को श्रद्धांजलि दी। नीतीश की आंखों में नमी थी और चिराग पासवान से उनकी आंखों-आंखों में ही बात हुई। रामविलास के बेटे और लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग ने पिछले दिनों नीतीश पर कई बार तीखे हमले किए थे। रामविलास की बेटी और दामाद को पटना एयरपोर्ट पर अंदर जाने से रोका गया, तो हंगामा हो गया। बेटी आशा और दामाद अनिल कुमार साधु ने आरोप लगाया कि सुरक्षाकर्मी उन्हें अंदर नहीं जाने दे रहे थे। इस दौरान वहां पहुंचे उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी की कार को भी अनिल ने रोक दिया। सुरक्षाकर्मियों की काफी कोशिश के बाद अनिल कार के सामने से हटे।