कृषि मंत्री तोमर ने कहा- वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करेगी सरकार
10 हजार नए एफपीओ बनेंगे, 1 लाख करोड़ रु. का कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर फंड व 10 हजार करोड़ रु. का होगा निवेश
कृषि बिल पर रार के बीच कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करना सरकार का लक्ष्य है. कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार 10 हजार नए एफपीओ बनाने, 1 लाख करोड़ रुपये के कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर फंड, 10 हजार करोड़ रू. के निवेश से कृषि क्षेत्र में निजी निवेश बढ़ाने सहित अन्य उपाय किसानों और कृषि क्षेत्र की समृद्धि के लिए कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि देश की जीडीपी में कृषि क्षेत्र का योगदान बढ़े हैं. वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो और इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर बढ़ें. कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि कृषि के विकास के लिए कानूनों से भी सारे रास्ते खोले गए हैं, जिनका लाभ उठाते हुए किसानों की आय दोगुनी ही नहीं, बल्कि इससे भी ज्यादा करने का प्रयास होना चाहिए.