बिहार चुनाव में एआईएमआईएम ने 5 सीटें जीतीं

ओवैसी ने कहा- यूपी व बंगाल में भी लड़ेंगे चुनाव

बिहार चुनाव में एआईएमआईएम ने 5 सीटें जीतीं

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों से उत्‍साहित असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्‍तेहादुल मुसिलमीन (एआईएमआईएम) अब उत्‍तरप्रदेश और पश्चिम बंगाल जैसे राज्‍यों में भी अपने पैर फैलाने पर विचार कर रही है. बिहार चुनाव में एआईएमआईएम ने पांच सीटों पर जीत हासिल की है. हैदराबाद में संवाददाताओं से बात करते हुए असदुद्ीन ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी बिहार के सीमांचल क्षेत्र में न्‍याय के लिए लड़ेगी. इन आरोपों पर कि उनकी पार्टी ने बीजेपी विरोधी वोटों को विभाजित किया, ओवैसी ने कहा कि वह एक राजनीतिक पार्टी चला रहे हैं और इसे अपनी मर्जी से चुनाव लड़ने का अधिकार है.