कोटा में त्योहार व फिल्म द कश्मीर फाइल्स के एहतियातन धारा-144ः प्रशासन ने किया ट्वीट- फिल्म देखने पर कोई मनाही नहीं

फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने सीएम गहलोत को ट्वीट किया- आतंकियों की ताकत सिर्फ इतनी, वो डर पैदा करते हैं और हम डर जाते हैं

कोटा में त्योहार व फिल्म द कश्मीर फाइल्स के एहतियातन धारा-144ः प्रशासन ने किया ट्वीट- फिल्म देखने पर कोई मनाही नहीं

कोटा। शहर में धारा-144 लगाने के मामले को लेकर फिल्म द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को ट्वीट किया कि आतंकियों की ताकत सिर्फ इतनी है कि वो डर पैदा करते हैं। हम डर जाते हैं ये आपके लिए न्याय का समय है। विवेक ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को भी ट्वीट किया है कि अगर लोकतंत्र में फिल्म के प्रदर्शन पर तोड़फोड़ की जाती है तो हमें न्याय के बारे में सोचना पड़ेगा। धारा-144 लगाए जाने के संबंध में कोटा जिला प्रशासन ने अपनी सफाई में ट्वीट किया है। कोटा जिला प्रशासन भी बैकफुट पर आ गया है। जिला प्रशासन ने ट्वीट जारी कर लिखा कि 21 मार्च को जारी धारा-144 में द कश्मीर फाइल्स फिल्म के कोटा जिले के सिनेमा घरों मे प्रदर्शन/संचालन अथवा घरों में देखने पर किसी भी प्रकार की कोई मनाही नहीं है। गत दिवस कोटा कलेक्टर ने आदेश जारी कर जिले में 22 मार्च सुबह 6 बजे से 21 अप्रैल रात 12 बजे (1 माह) के लिए धारा 144 लागू की है। आदेश में धारा 144 लागू करने के तीन प्रमुख कारण बताए गए हैं। इसमें आगामी दिनों में आ रहे त्योहार जैसे चेटीचंड, महावीर जयंती, गुड फ्राइडे, वैशाखी जमातुलविदा आदि। सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही फिल्म द कश्मीर फाइल्स और नहरों में जल जनित हादसों के बाद उत्पन्न कानून-व्यवस्था की स्थिति को मद्देनजर यह निर्णय लिया था।