10 दिन में वैक्सीनेशन शुरू करेगी सरकार नहीं करानी होगी हेल्थ व फ्रंटलाइन वर्कर्स को पंजीयन

स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा- ड्राई रन से मिले डाटा के आधार पर होगा टीकाकरण

10 दिन में वैक्सीनेशन शुरू करेगी सरकार नहीं करानी होगी हेल्थ व फ्रंटलाइन वर्कर्स को पंजीयन

केंद्र सरकार अगले 10 दिन में वैक्सीनेशन शुरू कर सकती है। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को कहा कि ड्राई रन से मिले डाटा के आधार पर सरकार 10 दिन के भीतर टीकाकरण शुरू करने के लिए तैयार है। उन्होंने बताया कि हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को रजिस्ट्रेशन करवाने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि उनका डाटा पहले ही को-विन वैक्सीन डिलिवरी मैनेजमेंट सिस्टम में फीड कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि देश में 4 प्राइमरी वैक्सीन स्टोर बनाए गए हैं। ये करनाल, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में हैं। इसके अलावा देशभर में 37 वैक्सीन स्टोर हैं। यहीं पर वैक्सीन को स्टोर किया जाएगा और आगे इनका वितरण होगा।

एक्टिव केस में लगातार गिरावट जारी
वैक्सीनेशन के अलावा कोरोना के केसों को लेकर भी अच्छी खबर है। देश में कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में सिर्फ 16 हजार 278 नए संक्रमितों की पहचान हुई, जबकि 29 हजार 209 मरीज ठीक हो गए। 200 लोगों की मौत हुई। इस तरह एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 13 हजार 140 की कमी आई। 16 दिसंबर के बाद यह सबसे बड़ी गिरावट है। तब 15 हजार 569 एक्टिव केस कम हुए थे। देश में अब तक 1.03 करोड़ संक्रमितों की पहचान हो चुकी है। इनमें से 99.75 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 1.49 लाख लोग इस महामारी से जान गंवा चुके हैं। चेन्नई के लग्जरी होटल लीला पैलेस में कोरोना ब्लास्ट हुआ है। यहां स्टाफ के 20 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले यहां होटल आईटीसी में एक साथ 85 लोग संक्रमित पाए गए थे। शहर के आईआईटी कैम्पस में भी एक साथ 200 लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है।

69 प्रतिशत पेरेंट्स स्कूल खोलने के पक्ष में हैं, सर्वे में देशभर के 19 हजार पेरेंट्स हुए थे शामिल
कोरोना के दौर में ऑनलाइन क्लास के लिए हरियाणा सरकार ने 8वीं से 12वीं क्लास तक के स्टूडेंट्स को मुफ्त में टैबलेट देने का फैसला लिया है। राज्य सरकार ने बताया कि 8.20 लाख स्टूडेंट्स को स्टडी मटेरियल के साथ टैबलेट दिए जाएंगे। एक सर्वे के मुताबिक 69 प्रतिशत पेरेंट्स स्कूल खोलने के पक्ष में हैं। सर्वे में देशभर के 19 हजार पेरेंट्स से स्कूल खोलने को लेकर सवाल पूछे गए थे। इनमें 69 प्रतिशत नए एकेडमिक सेशन में अप्रैल से स्कूल खोलने के पक्ष में रहे। 26 प्रतिशत पेरेंट्स ने कहा कि वैक्सीन अगर अप्रैल तक आ जाती है तभी स्कूल खोले जाने चाहिए। स्वदेशी कोरोना वैक्सीन ‘कोवैक्सिन’ का ट्रायल अब 12 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों पर भी हो सकेगा। केंद्र सरकार ने इसके लिए भारत बायोटेक को मंजूरी दे दी है।

इन राज्यों में कोरोना संक्रमण के ये रहे हालात
दिल्ली में सोमवार को 384 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 727 लोग ठीक हुए और 12 की मौत हो गई। अब तक 6 लाख 27 हजार 256 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 6 लाख 11 हजार 970 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 10 हजार 597 मरीजों की मौत हो चुकी है। अभी 4689 मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है। मध्यप्रदेश में 621 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 857 ठीक हुए और 7 की मौत हो गई। अब तक 2 लाख 44 हजार 647 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 2 लाख 32 हजार 390 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 3648 की मौत हो गई है। 8609 मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है। गुजरात में 698 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 898 लोग ठीक हुए और 3 की मौत हो गई। अब तक 2 लाख 47 हजार 926 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 2 लाख 34 हजार 658 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 4321 मरीजों की मौत हो चुकी है। अभी 8947 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है। राजस्थान में 457 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 755 लोग ठीक हुए और चार की मौत हो गई। अब तक 3 लाख 10 हजार 278 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 2 लाख 99 हजार 375 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 2714 मरीजों की मौत हो चुकी है। 8189 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है। महाराष्ट्र में 2765 नए केस मिले। 10 हजार 362 लोग ठीक हुए और 29 की मौत हुई। अब तक 19 लाख 47 हजार 11 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 18 लाख 47 हजार 361 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 49 हजार 695 मरीजों की मौत हो चुकी है। अभी 48 हजार 801 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।