बुखारेस्ट पहुंचे कैबिनेट मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- चिंता मत करो, पीएम मोदी के मार्गदर्शन में आपकी सुरक्षित घर वापसी के लिए आया हूँ

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट के जरिये बताया कि रोमानिया और मोल्दोवा में भारतीय राजदूत राहुल श्रीवास्तव से मुलाकात की

यूक्रेन पर रूस के हमले का आज बुधवार को सातवां दिन है। राजधानी कीव और खार्किव समेत कई प्रमुख शहरों को निशाना बनाया जा रहा है। यूक्रेन में भारतीय फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने का प्रयास किया जा रहा है। इसी बीच बुखारेस्ट पहुंचे कैबिनेट मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भारतीयों से कहा कि चिंता मत करो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में आपकी सुरक्षित घर वापसी के लिए आया हूँ। वहां सिंधिया भारतीयों से मिलकर उन्हें भारत वापसी के लिए हर संभव मदद कर रहे हैं।

यूक्रेन से भारतीयों को लाने ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रोमानिया में भारतीय राजदूत से की मुलाकात
यूक्रेन के युद्धग्रस्त इलाकों से भारतीय छात्रों और नागरिकों को निकालने के प्रयास युद्ध स्तर पर जारी हैं। भारत सरकार द्वारा नियुक्त विशेष दूत के रूप में यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों के निकासी के प्रयासों की देखरेख कर रहे नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज ट्वीट कर बताया कि रोमानिया और मोल्दोवा में भारतीय राजदूत राहुल श्रीवास्तव से रेस्क्यू ऑपरेशन और निकासी और उड़ान योजना के संचालन संबंधी मुद्दों को लेकर चर्चा करने के लिए मुलाकात की। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट के जरिये बताया कि रोमानिया और मोल्दोवा में भारतीय राजदूत राहुल श्रीवास्तव से मुलाकात की और आने वाले दिनों में बुखारेस्ट और सुसेवा से निकासी और उड़ान योजना के लिए परिचालन मुद्दों पर चर्चा की